अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला का तिलकोत्सव धूमधाम से संपन्न

जनकपुर से आए 251 तिलकहरों ने प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव को विशेष बनाने में अपनी भूमिका निभाई। ये तिलकहर 501 प्रकार के नेग-भार (पारंपरिक उपहार) के साथ अयोध्या पहुंचे

Nov 18, 2024 - 19:51
 0

अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला का तिलकोत्सव धूमधाम से संपन्न

अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के राजप्रासाद में उनके आगमन के उपलक्ष्य में विशेष तिलकोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन रामलला के विवाह से पूर्व हुआ, जिसे श्रीराम की ससुराल जनकपुर धाम से आई विशेष तिलक सामग्री से सजाया गया। जनकपुर स्थित माता सीता के राजमहल से इस बार प्रभु श्रीराम के तिलक के लिए भव्य और अनूठी तैयारी की गई थी।

जनकपुर से आए 251 तिलकहरों ने प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव को विशेष बनाने में अपनी भूमिका निभाई। ये तिलकहर 501 प्रकार के नेग-भार (पारंपरिक उपहार) के साथ अयोध्या पहुंचे, जिसमें परिधान, आभूषण, मिष्ठान्न, मेवा और फल शामिल थे। यह पहली बार है जब जनकपुर धाम से इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव में शामिल होने अयोध्या आए, जो अयोध्या-जनकपुर की सांस्कृतिक और धार्मिक एकता को दर्शाता है।

इस आयोजन में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और भक्तिभाव के साथ तिलकोत्सव की साक्षी बने। अयोध्या धाम में इस पावन अवसर पर भव्य सजावट की गई और वातावरण में भक्तिरस का संचार हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार