शाह का वीडियो भ्रामक दावे के साथ प्रसारित

अमित शाह के भाषण के एक हिस्से के साथ छेड़छाड़ करके प्रसारित क्लिप तैयार की गई है

May 28, 2024 - 20:35
 0
शाह का वीडियो भ्रामक दावे के साथ प्रसारित

शाह का वीडियो भ्रामक दावे के साथ प्रसारित

गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'गारंटी का कोई मतलब नहीं है।' इंटरनेट मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमित शाह बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी वादों को नकार रहे हैं।

 
पड़तालः पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने इस क्लिप के स्क्रीनशाट को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें पता चला कि प्रसारित क्लिप अमित शाह के एक न्यूज एजेंसी को 15 मई को दिए गए इंटरव्यू की थी। पूरे इंटरव्यू को सुनने पर हमें प्रसारित क्लिप 25 मिनट 30 सेकेंड पर सुनाई दिया। चुनावों में कांग्रेस की गारंटियों के बारे में पूछे जाने पर अमित शाह ने कहा, 'मैं अभी तेलंगाना गया था, वहां की महिलाएं राह देख रही हैं कि हमारा 12 हजार रुपये कब आएगा, वहां के किसान दो लाख के कर्ज माफी की राह देख रहे हैं, जो प्रामिस राहुल जी ने किया था उनकी गारंटी थी, अब आप ढूंढो राहुल जी को। इसलिए मैं कहता हूं, गारंटी का कोई मतलब नहीं है, ये चुनाव तक बोलते हैं, फिर भूल जाते हैं।'


निष्कर्षः

अमित शाह के भाषण के एक हिस्से के साथ छेड़छाड़ करके प्रसारित क्लिप तैयार की गई है। असली भाषण में वे राहुल गांधी की गारंटी की बात कर रहे थे। झूठी खबर और अफवाहों का सच जानने के लिए विश्वास न्यूज के वाट्सएप चैनल को फालो करने के लिए कोड स्कैन करें।

क्या हो रहा है प्रसारित ?
फेसबुक यूजर पुलकित डिडवानिया ने 21 मई को वीडियो क्लिप को पोस्ट किया, जिसमें अमित शाह को कहते सुना जा सकता है, 'गारंटी का कोई मतलब नहीं है, ये चुनाव तक बोलते हैं फिर भूल जाते हैं।' वीडियो के साथ यूजर ने लिखा, 'अमित शाह जी ने ही जुमले का अविष्कार किया था, अब बोल रहें है गारंटी का भी कोई मतलब नहीं है। कुल मिलाकर ये प्रधानमंत्री की कुर्सी पर खुद कब्जा करना चाहते हैं। पहले जुमलेबाज के नाम से मोदी को फंसाया, अब गारंटी की भी वाट लगा दी।'

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com