अयोध्या में लगी 200 फीट की स्क्रीन, 5 साल तक दिखाई जाएगी रामायण
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तिथि जैसे जैसी पास आ रही है तैयारियों को लेकर लगतार नै जानकारियाँ मिल रही है. अयोध्या में राम की पैड़ी पर 200 फीट की एक स्क्रीन लगाई गई है.
ये दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन बताई जा रही है. इसपर लाइट एंड साउंड शो होगा. इसके जरिए भगवान राम के जीवन के अलग-अलग प्रसंगों को दिखाया जाएगा. इस स्क्रीन पर रामायण के प्रसंग लगातार चलेंगे, इनको आने वाले पांच साल तक इसी तरह चलाने की मंजूरी प्रशासन ने दे दी है.
बता दें कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. इसके बाद राम मंदिर दर्शन के लिए खुल जाएगा. इस बीच वहां विभिन्न तैयारियां चल रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार तैयारियों पर बात करते हुए यूपी के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस बार 11 नवंबर को दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा.
पिछली बार 17 लाख दीये जलाकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया गया था, इसबार इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 21 लाख दीये जलाने का कार्यक्रम है.
What's Your Reaction?