मंधाना के शतक से भारत ने इंग्लैंड को हराया

मंधाना के शतक से भारत ने इंग्लैंड को हराया, Mandhana's century helps India beat England

मंधाना के शतक से भारत ने इंग्लैंड को हराया
मंधाना के शतक से भारत ने इंग्लैंड को हराया

मंधाना के शतक से भारत ने इंग्लैंड को हराया


तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं मंधाना

नाटिंघम, पेट्रः भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टी-20 मुकाबले में कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना की 112 रन की पारी के दम पर मेहमान टीम ने मेजबान टीम को 97 रन से हराया। मंधाना इस शतक के साथ क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं। वहीं भारत के इस मैच में पदार्पण कर श्री चरणी ने 12 रन देकर चार विकेट लिए।


पहले मैच में जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। यह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है। वहीं मंधाना की यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की सर्वश्रेष्ठ पारी है। इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने 103 रन की पारी खेली थी। मैच में मंधाना की मात्र 62 गेंदों पर 15 चौके और तीन छक्के की पारी की बदौलत भारत ने पांच विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर है।

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजों पर शुरू से ही दबाव रखा और पावरप्ले तक तीन विकेट झटक लिए। इंग्लैंड के लिए कप्तान नैट साइवर ब्रंट के 66 रन के बावजूद मेजबान टीम 14.5 ओवर में 113 रन ही बना सकी।


भारत की दीप्ति शर्मा ने तीन ओवर में 32 रन देकर दो और राधा यादव ने दो ओवर में 15 रन देकर दो विकेट झटके। अमनजोत कौर और अरूधंती रेड्डी ने एक एक विकेट झटके। हरमनप्रीत अभ्यास मैच के दौरान सिर पर लगी चोट के कारण एहतियात के तौर पर इस मैच में नहीं खेलीं।