कबीर पंडित ने एसएसबी की परीक्षा पास कर जनपद बुलंदशहर का किया नाम रोशन

कबीर पंडित ने एसएसबी की परीक्षा पास कर जनपद बुलंदशहर का किया नाम रोशन, Kabir Pandit brought glory to Bulandshahr district by passing the SSB exam

Jul 7, 2025 - 17:27
Jul 7, 2025 - 17:27
 0  19
कबीर पंडित ने एसएसबी की परीक्षा पास कर जनपद बुलंदशहर का किया नाम रोशन
कबीर पंडित ने एसएसबी की परीक्षा पास कर जनपद बुलंदशहर का किया नाम रोशन

कबीर पंडित ने एसएसबी की परीक्षा पास कर जनपद बुलंदशहर का किया नाम रोशन

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर खुर्जा नगर निवासी कबीर पंडित पुत्र अमित शर्मा निवासी मुरारी नगर ने सीडीएस देकर एसएसबी की परीक्षा एवं इंटरव्यू पास कर जनपद बुलंदशहर का नाम रोशन किया है वही भारतीय किसान यूनियन किसान शक्ति के अध्यक्ष बॉबी सहित एकता पंडित एवं देव पंडित व अन्य लोगों ने फूलमाला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर कबीर को बधाई दी खुर्जा स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था

जिसमें मुख्य अतिथि पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष व अन्य लोगों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशिया बांटी गई वही पालिका अध्यक्ष ने अपने विचार रखते हुए कहा हमारे क्षेत्र खुर्जा से कबीर पंडित ने सीडीएस देकर एसएसबी की  परीक्षा पास कर खुर्जा ही नहीं अपने जनपद का भी नाम रोशन किया है वही कबीर पंडित के परिवार मै खुशी का माहौल है परीक्षा में पास होने का श्रेय कबीर पंडित ने माता-पिता एवं अध्यापकों को दिया कबीर ने बताया की उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर एवं एनआरईसी कॉलेज खुर्जा से शिक्षा ग्रहण की है नौकरी के माध्यम से देश के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा कायम है अन्य दोस्तों को भी कबीर ने मेहनत कर इस नौकरी में आने की सलाह दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Adnan Ibad Reporter उत्तर प्रदेश के समाचार देते है और हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। bjmc ccsu meerut