अवैध मतांतरण देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए एक गंभीर खतरा कोर्ट
बरेली में अपर सत्र न्यायाधीश ने की टिप्पणी, बताया अंतरराष्ट्रीय साजिश कहा-यहां भी पाकिस्तान एवं बांग्लादेश जैसे हालात पैदा करने की कोशिश चेताया-समय रहते सरकार ने रोक नहीं लगाई तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते
अवैध मतांतरण देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए एक गंभीर खतराः कोर्ट
- बरेली में अपर सत्र न्यायाधीश ने की टिप्पणी, बताया अंतरराष्ट्रीय साजिश
- कहा-यहां भी पाकिस्तान एवं बांग्लादेश जैसे हालात पैदा करने की कोशिश
- चेताया-समय रहते सरकार ने रोक नहीं लगाई तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते
असली नाम मोहम्मद आलिम, परंतु खुद को आनंद बताकर हिंदू छात्रा से छल करता रहा। धोखे से होटल में बुलाकर दुष्कर्म, फिर वीडियो फोटो के सहारे ब्लैकमेलि किया। सोमवार को बरेली के अपर सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम) रवि कुमार दिवाकर ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद आलिम व साबिर पर दुष्कर्म, मारपीट-धमकाने का मुकदमा लिखा था, मगर सुनवाई के दौरान मिले साक्ष्यों ने लव जिहाद सिद्ध किया। इस दौरान जज ने टिप्पणी की कि लव जिहाद का मुख्य उद्देश्य हिंदुस्तान के खिलाफ एक धर्म विशेष के कुछ अराजकतत्वों द्वारा जनसंख्यायिक युद्ध एवं अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत वर्चस्व स्थापित करना है।
जज ने अपनी टिप्पणी में कहा कि इनके द्वारा हिंदू लड़कियों को प्रेम में फंसाकर उनका अवैध मतांतरण का अपराध किया जा रहा, ताकि भारतवर्ष में भी पाकिस्तान एवं बांग्लादेश जैसे हालात पैदा किए जा सकें। अवैध मतांतरण देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता के लिए बड़ा खतरा है। इसमें विदेशी फंडिंग से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। यह मात्र मुस्लिम समाज की जनसंख्या बढ़ाने के लिए किया जा रहा। यदि समय रहते भारत सरकार ने लव जिहाद के माध्यम से अवैध मतांतरण पर रोक नहीं लगाई तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। कोर्ट ने बरेली के एसएसपी को आदेशित किया कि कहीं भी अवैध मतांतरण या इसके प्रयास का मामला आए तो उत्तर प्रदेश धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसकी प्रति डीजीपी कार्यालय भी भेजी गई।
यह है मामला एक कोचिंग सेंटर में कंप्यूटर कोर्स करने वाली छात्रा ने दो वर्ष पहले मोहम्मद आलिम पर मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया था कि कलावा बांधकर कोचिंग आने वाला युवक खुद को आनंद बताता था। उसने प्रेम संबंध बनाए, फिर शादी का वादा किया। 13 मार्च, 2022 को एक मंदिर में ले जाकर मांग भरकर कहा कि 10 दिन में कोर्ट मैरिज भी कर लेगा। इसके बाद दोस्त तालिम के कमरे पर ले गया। वहां दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया। फोटो खींच लिए। इनके सहारे ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर वह पीछा छुड़ाने लगा। उसके हावभाव पर शक होने पर पीछा करते हुए उसके घर पहुंची तब पता चला कि उसका असली नाम मोहम्मद आलिम है।
What's Your Reaction?