ताजमहल में गंगाजल छिड़काव करने वाले युवक गौरव चौहान का दावा – "यह हमारा मंदिर है, ताजमहल क्या चीज़ है"

Claim made by Gaurav Chauhan the youth who sprinkled Gangajal at Taj Mahal, Taj Mahal controversy, Gaurav Chauhan Taj Mahal, Ganga Jal at Taj Mahal, Temple inside Taj Mahal claim, Taj Mahal temple claim, Agra news 2025, Indian heritage debate, Babri Masjid reference, Hindu temple in Taj Mahal, Gaurav Chauhan news, Taj Mahal Hindu origin, Historical monuments India, Religious claims on monuments, Taj Mahal dispute

Apr 17, 2025 - 19:47
 0  20
ताजमहल में गंगाजल छिड़काव करने वाले युवक गौरव चौहान का दावा – "यह हमारा मंदिर है, ताजमहल क्या चीज़ है"

ताजमहल में गंगाजल छिड़काव करने वाले युवक गौरव चौहान का दावा – "यह हमारा मंदिर है, ताजमहल क्या चीज़ है"

आगरा : देश की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक ताजमहल एक बार फिर चर्चा में है। इस बार कारण बना है एक युवक द्वारा उसमें गंगाजल का छिड़काव किया जाना और उसके बाद दिए गए बयान। मुजफ्फरनगर निवासी गौरव चौहान नामक युवक ने ताजमहल परिसर में गंगाजल छिड़का और दावा किया कि यह स्थान असल में एक मंदिर था जिसे तोड़कर ताजमहल बनाया गया है।

गौरव चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा, "ताजमहल हमारा मंदिर है। 26 तारीख को आगरा में जब हमने रामजीलाल सुमन के घर चढ़ाई की थी, तभी मेरे मन में विचार आया कि मैं अपने मंदिर में गंगाजल का छिड़काव करूंगा।"

गौरव ने आगे कहा, "जब हमने एकजुट होकर बाबरी मस्जिद तोड़कर राम मंदिर बना दिया तो यह ताजमहल क्या चीज़ है।" गौरव के इस बयान ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है।

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर अभी तक पुरातत्व विभाग या पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन ताजमहल जैसे संवेदनशील स्मारक में इस तरह की गतिविधि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है।

गौरतलब है कि ताजमहल को लेकर पूर्व में भी कई बार इसके धार्मिक इतिहास पर सवाल उठते रहे हैं। कुछ संगठन इसे तेजोमहालय नामक एक प्राचीन शिव मंदिर बताते रहे हैं, हालांकि ऐसा कोई दावा अब तक ऐतिहासिक रूप से प्रमाणित नहीं हुआ है।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस प्रकरण पर क्या कार्रवाई करता है और गौरव चौहान के इस कृत्य को किस नजर से देखा जाएगा – कानून के उल्लंघन के तौर पर या विचार की अभिव्यक्ति के रूप में।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,