सीएए पर घमासान, तृणमूल कांग्रेस सांसद ने भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

तृणमूल की राज्यसभा सदस्य व अखिल भारतीय मतुआ महासंघ की अध्यक्ष ममताबाला ठाकुर ने उत्तर 24 परगना जिले

Mar 21, 2024 - 23:09
Mar 21, 2024 - 23:11
 0  12
सीएए पर घमासान, तृणमूल कांग्रेस सांसद ने भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

सीएए पर घमासान, तृणमूल कांग्रेस सांसद ने भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

तथागत राय ने सीएए के तहत नागरिकता देने से पहले खतना जांच की मांग की थी

कोलकाता: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए)  को लेकर बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस व विपक्षी भाजपा के बीच घमासान मचा है। बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत राय ने सीएए के तहत नागरिकता देने से पहले धार्मिक पहचान के निर्धारण के लिए पुरुषों के निजी अंग की जांच (खतना परीक्षण) की मांग की थी। तथागत की टिप्पणी को अमानवीय बताते हुए तृणमूल की राज्यसभा सदस्य व अखिल भारतीय मतुआ महासंघ की अध्यक्ष ममताबाला ठाकुर ने उत्तर 24 परगना जिले के गाईघाटा थाने में प्राथमिकी कराई है।

BJP Goes to Speaker Alleging 'Cash for Query' By TMC MP Mahua Moitra; She  Says, 'Don't Waste Your Time' - News18

ममताबाला ने आरोप लगाया है कि तथागत राय ने रविवार को एक्स हैंडल पर विवादित पोस्ट में पीएम नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए मांग की कि बांग्लादेश, पाकिस्तान व अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिम पुरुषों को सीएए के तहत नागरिकता देने से पहले उनका खतना परीक्षण किया जाना चाहिए। माना जा रहा है कि राय का इशारा मुस्लिम समुदाय की ओर था, ताकि अवैध तरीके से भारत आया कोई मुस्लिम सीएए का लाभ न उठा सके। अपने पोस्ट पर कायम राय: दूसरी तरफ,
राय अपने पोस्ट पर कायम है। उन्होंने लिखा, सीएए से मुसलमानों को बाहर रखा गया है। भारत की नागरिकता चाहने वाले शरणार्थियों की धार्मिक पहचान के लिए खतना परीक्षण जरूरी किए जाने का सुझाव दिया। जो भी पुरुष इस प्रक्रिया में हिंदू पाए जाते हैं, उनके साथ आने वाली महिलाओं को भी हिंदू माना जाए। 'असम के मूल निवासियों पर नहीं पड़ेगा सीएए का प्रभाव'
तथागत राय।

Mahua Moitra expulsion: Trinamool's Mahua Moitra expelled as MP in  cash-for-query row - India Today 
गुवाहाटी, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, सीएए का असम के मूल निवासियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और लोस चुनाव में राजग राज्य की 14 में से 12 सीट पर जीतेगा। उन्होंने कहा, असम वासी अच्छी तरह से संरक्षित व सुरक्षित हैं, क्योंकि गत 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने उन मूल जातीय लोगों को पट्टा (भूमि अधिकार), भूमि दस्तावेज दिए हैं जिनके पास पहले भूमि नहीं थी। केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को एक इंटरव्यू में कहा, '

सीएए राष्ट्रीय कानून है। विपक्ष भड़काऊ बयानों से चाहे जो भी स्थिति पैदा कर रहा हो, इससे असम के नागरिकों पर असर नहीं पड़ने वाला है।' उन्होंने कहा कि अवैध प्रवासी (ट्रिब्यूनल द्वारा निर्धारण) अधिनियम 1983 कांग्रेस सरकार का थोपा भेदभावपूर्ण कानून था। अगर सुप्रीम कोर्ट इसे रद नहीं करता तो कोई संदिग्ध विदेशी नहीं पकड़ा जाता।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com