9 साल बंधक बनाए रखा, जबरन मजदूरी कराई… ब्याज न चुकाने पर साहूकार ने दी सजा, पति-पत्नी और बच्चों को छोड़ा नहीं

हमीरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक परिवार को 9 साल तक एक साहूकार ने बंधक बनाकर रखा. ऋण के ब्याज के नाम पर परिवार को जबरन मजदूरी कराई गई और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.

Aug 2, 2025 - 04:53
 0
9 साल बंधक बनाए रखा, जबरन मजदूरी कराई… ब्याज न चुकाने पर साहूकार ने दी सजा, पति-पत्नी और बच्चों को छोड़ा नहीं
9 साल बंधक बनाए रखा, जबरन मजदूरी कराई… ब्याज न चुकाने पर साहूकार ने दी सजा, पति-पत्नी और बच्चों को छोड़ा नहीं

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां साहूकारों का ब्याज वापस न करने पर एक पूरे परिवार को 9 साल तक बंधक बनाकर रखा गया,और मजदूरी करवाई गई. कई बार घर से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकीन हर बार पकड़ा गया और फिर साहूकारों ने पिटाई करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर शांत करवा दिया. आज फिर मौका देखकर परिवार साहूकार के घर से भाग निकला और पुलिस थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे का है, जहां पूर्वी तरौस निवासी छिद्दू ने अपने परिवार सहित पहुंच कर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित ने कस्बे के ही इलाही तालाब निवासी रफीक ठेकेदार से दो लाख रुपए इलाज के लिए उधार लिये थे. कुछ दिनों बात उसने सारे पैसे लौटा दिए थे, लेकिन फिर भी इस पैसे के ब्याज के बदले में रफीक ठेकेदार ने पीड़ित को पत्नी और उसके बच्चों के साथ बंधक बनाकर उसकी गृहस्थी अपने घर में रखा ली है. आज तक उनसे घर के सारे काम करवा रहे है, मजदूरी करवा रहे है.

9 सालों से परिवार को बंधक बनाकर रखा

पीड़ित छिद्दू ने कहा कि उसको ठेकेदार ने धमकी देकर, उसका मुंह बंद कर रखा था और कही कुछ बताने और पुलिस को जानकारी देने पर बच्चों और पत्नी को जान से मारने की बात कही थी. मजबूरी में वो 9 साल तक सब कुछ सहन करता रहा, लेकीन अब दिन प्रति दिन साहूकारों के परिवार का अन्याय बढ़ता जा रहा था. न बच्चों को ठीक से खाना मिल रहा था, न ही उनको हर दिन स्कूल जाने दिया जा रहा. उनके साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया जाता था. साहूकार का पूरा परिवार ही उसका उत्पीड़न कर रहा था. आज फिर वो बड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को स्कूल जाने के बहाने निकला और पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

किसी तरह साहूकारों के चंगुल से छूट कर पुलिस के पास पहुंचे पूरे परिवार को उस समय सुकून मिला जब खुद मौदहा कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने उनकी शिकायत सुनते हुए मामले कि जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. पूरे परिवार को सुरक्षित स्थान में रहने की व्यवस्था की. मौदहा कोतवाली प्रभारी ने कहा कि एक परिवार को बच्चों सहित बंधक बनाकर मजदूरी करवाने का मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. शिकायत सही पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार