70 सालों से जो टेस्ट क्रिकेट में नहीं हुआ, वो लॉर्ड्स पर दिखा, टीम इंडिया ने पहली बार किया ये कारनामा

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ये कामयाबी भारतीय टीम को बेशक पहली बार मिली हो लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा 70 साल पहले भी हो चुका है. ये मामला क्या है, आइए जानते हैं.

Jul 14, 2025 - 05:49
 0  9
70 सालों से जो टेस्ट क्रिकेट में नहीं हुआ, वो लॉर्ड्स पर दिखा, टीम इंडिया ने पहली बार किया ये कारनामा
70 सालों से जो टेस्ट क्रिकेट में नहीं हुआ, वो लॉर्ड्स पर दिखा, टीम इंडिया ने पहली बार किया ये कारनामा

70 साल कम नहीं होते. मगर लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने जो करके दिखाया है, उसे देखने के लिए इतना ही लंबा समय इंतजार करना पड़ा है. ऐसा हुआ उसके लिए खास तौर पर टीम इंडिया के गेंदबाजों को दाद देनी होगी. ये शाबाशी इसलिए भी बनती है क्योंकि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहली बार ऐसा करके दिखाया है. अब सवाल है कि भारतीय टीम ने ऐसा किया क्या जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 70 सालों बाद दिखा है. उसका ताल्लुक लॉर्ड्स टेस्ट में क्लीन बोल्ड हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों से है.

70 साल से जो नहीं हुआ, लॉर्ड्स पर दिखा

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 20 विकेट तो झटके ही मगर उसमें खास बात ये रही कि उन्होंने 12 विकेट क्लीन बोल्ड कर लिए. टेस्ट क्रिकेट के एक मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कभी भी इतने सारे बोल्ड नहीं मारे. मतलब ऐसा करना उनके लिए पहली बार था. अब टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जो पहली बार किया, वो टेस्ट क्रिकेट में भी 70 साल बाद दिखा था.

टीम इंडिया ने पहली बार किया ऐसा, 12 बल्लेबाज किए बोल्ड

टेस्ट क्रिकेट के एक मैच में आखिरी बार 12 बल्लेबाज क्लीन बोल्ड साल 1955 में हुए थे. उसके बाद सीधे 70 साल बाद 2025 में ही वो नजारा देखने को मिला है. और ऐसा संभव हो सका है भारतीय गेंदबाजों की बदौलत जिन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में 12 बोल्ड किए. इन 12 में से 6 क्लीन बोल्ड अकेले जसप्रीत बुमराह ने मारे हैं. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में अपने चारों विकेट क्लीन बोल्ड कर लिए. इनके अलावा सिराज और आकाश दीप ने एक-एक बल्लेबाजों को बोल्ड मारा.

136 साल बाद देखने को मिली ये मिसाल

70 साल बाद जो हुआ, वो तो दिखा ही. लॉर्ड्स टेस्ट में ही कुछ ऐसा भी हुआ जो टेस्ट क्रिकेट में 136 साल बाद देखने को मिला है. इसका ताल्लुक टेस्ट की एक इनिंग में मिडिल ऑर्डर और टैलेंडर के क्लीन बोल्ड होने से जुड़ा है. आखिरी बार ऐसा साल 1889 में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच केप टाउन में खेले टेस्ट मैच में हुआ था. लेकिन, अब 2025 में इंग्लैंड और भारत के बीच हुए टेस्ट मैच की एक इनिंग में भी वही चीज देखने को मिली है. लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर और टैलेंडर को लाइन से क्लीन बोल्ड किया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार