44 साल की श्वेता तिवारी या 40 साल की श्वेता त्रिपाठी… कौन है ज्यादा अमीर?

हमारी इंडस्ट्री में वैसे तो कई एक्टर्स और एक्ट्रेसिस हैं, पर कुछ ऐसे भी हैं, जिनके नामों को लेकर लोग अक्सर कन्फ्यूज रहते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एक ही नाम के कई कलाकार होते हैं. ऐसी ही दो कमाल की अदाकाराएं हैं टेलिविजन की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी और वेब सीरीज मिर्जापुर की गोलू यानी श्वेता त्रिपाठी. आइए जानते हैं दोनों में कौन कितना अमीर है?

44 साल की श्वेता तिवारी या 40 साल की श्वेता त्रिपाठी… कौन है ज्यादा अमीर?