इंडस्ट्री चोर रही है, गाने चुराए, स्टोरीज चुराईं:सीक्वल और रीमेक फिल्मों पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा बयान, कहा- चोर कभी क्रिएटिव नहीं होते

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में सीक्वल और रीमेक बनाने वाले फिल्ममेकर्स को आड़े हाथों लिया है। एक्टर का कहना है कि इंडस्ट्री में सालों से चोरी की कहानियों को बनाया जा रहा है। साथ ही एक्टर ने कहा है कि बॉलीवुड की हर कल्ट फिल्म चोरी की है। उनका कहना है कि इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी की कंगालियत है। हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पूजा तलवार को दिए इंटरव्यू में सीक्वल और रीमेक फिल्मों पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी की कंगालियत रही है। उन्होंने कहा, शुरू से ही हम चोर रहे हैं, इंडस्ट्री हमारी चोर रही है, हमने गाने चोरी किए, हमने स्टोरीज चोरी की, जो चोर होते हैं वो कहां से क्रिएटिव हो सकते हैं, बताओ न। ये तो फैक्ट है। हमने साउथ को चुराया कभी यहां से चुराया, कभी वहां से चुराया। जिनको हम कल्ट फिल्में बोलते हैं, जो बड़ी हिट रही हैं, वो भी चोरी की हैं। उसके सारे सीन चोरी के हैं। इसे इतना नॉर्मलाइज कर दिया गया कि कहते हैं चोरी है तो क्या हुआ। पहले तो वीडियो के वीडियो दे दिए जाते थे कि ये फिल्म बनाना है और वो उसे छाप लेते थे। तो उस इंडस्ट्री से क्या उम्मीद करोगे आप। वहां एक्टर भी कैसे आएंगे, वैसे ही आएंगे। तो एक्टर होते हैं, डायरेक्टर होते हैं वो क्विट कर देते हैं। बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अनुराग कश्यप के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने पर भी बात की। उन्होंने कहा, अनुराग कश्यप को देख लीजिए, जो ऑरिजिनल चीजें ला रहे थे वो चले गए। बहुत सारे ऐसे इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स ऐसे बैठे हुए हैं, जो कुछ करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सपोर्ट सिस्टम नहीं मिल रहा है। कुछ टाइम बाद वो भी क्या करते हैं। वो भी रंग में रंग जाते हैं। बताते चलें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म कास्टाओ 1 मई को जी 5 पर रिलीज हुई है। फिल्म में उन्होंने कस्टम ऑफिसर कास्टाओ फर्नांडिस की भूमिका निभाई है, जिन्होंने गोल्ड स्मगलिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया था।

May 5, 2025 - 18:54
 0
इंडस्ट्री चोर रही है, गाने चुराए, स्टोरीज चुराईं:सीक्वल और रीमेक फिल्मों पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा बयान, कहा- चोर कभी क्रिएटिव नहीं होते
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में सीक्वल और रीमेक बनाने वाले फिल्ममेकर्स को आड़े हाथों लिया है। एक्टर का कहना है कि इंडस्ट्री में सालों से चोरी की कहानियों को बनाया जा रहा है। साथ ही एक्टर ने कहा है कि बॉलीवुड की हर कल्ट फिल्म चोरी की है। उनका कहना है कि इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी की कंगालियत है। हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पूजा तलवार को दिए इंटरव्यू में सीक्वल और रीमेक फिल्मों पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी की कंगालियत रही है। उन्होंने कहा, शुरू से ही हम चोर रहे हैं, इंडस्ट्री हमारी चोर रही है, हमने गाने चोरी किए, हमने स्टोरीज चोरी की, जो चोर होते हैं वो कहां से क्रिएटिव हो सकते हैं, बताओ न। ये तो फैक्ट है। हमने साउथ को चुराया कभी यहां से चुराया, कभी वहां से चुराया। जिनको हम कल्ट फिल्में बोलते हैं, जो बड़ी हिट रही हैं, वो भी चोरी की हैं। उसके सारे सीन चोरी के हैं। इसे इतना नॉर्मलाइज कर दिया गया कि कहते हैं चोरी है तो क्या हुआ। पहले तो वीडियो के वीडियो दे दिए जाते थे कि ये फिल्म बनाना है और वो उसे छाप लेते थे। तो उस इंडस्ट्री से क्या उम्मीद करोगे आप। वहां एक्टर भी कैसे आएंगे, वैसे ही आएंगे। तो एक्टर होते हैं, डायरेक्टर होते हैं वो क्विट कर देते हैं। बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अनुराग कश्यप के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने पर भी बात की। उन्होंने कहा, अनुराग कश्यप को देख लीजिए, जो ऑरिजिनल चीजें ला रहे थे वो चले गए। बहुत सारे ऐसे इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स ऐसे बैठे हुए हैं, जो कुछ करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सपोर्ट सिस्टम नहीं मिल रहा है। कुछ टाइम बाद वो भी क्या करते हैं। वो भी रंग में रंग जाते हैं। बताते चलें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म कास्टाओ 1 मई को जी 5 पर रिलीज हुई है। फिल्म में उन्होंने कस्टम ऑफिसर कास्टाओ फर्नांडिस की भूमिका निभाई है, जिन्होंने गोल्ड स्मगलिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया था।
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -