कपूर खानदान से तगड़ा नाता फिर भी खर्चा चलाने के लिए ये काम करते थे रणवीर सिंह

बॉलीवुड के हार्टथ्रोब रणवीर सिंह का आज बर्थडे है. एक्टर अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. ये बात अब सबके सामने आ चुकी है कि रणवीर का अनिल कपूर की फैमिली से तगड़ा नाता है. वो सोनम के कजन हैं पर फिर भी रणवीर ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए कम स्ट्रगल नहीं किया है,

Jul 6, 2025 - 06:00
 0  10
कपूर खानदान से तगड़ा नाता फिर भी खर्चा चलाने के लिए ये काम करते थे रणवीर सिंह
कपूर खानदान से तगड़ा नाता फिर भी खर्चा चलाने के लिए ये काम करते थे रणवीर सिंह

बॉलीवुड के बिंदास एक्टर रणवीर सिंह ना सिर्फ कमाल के एक्टर हैं बल्कि वो अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. डांस हो या फिर कॉमेडी, एक्शन हो या फिर रोमांटिक सीन, रणवीर सभी में फिट बैठते हैं. उनकी पर्सनालिटी में एक करिजमा है, जो उन्हें बाकी एक्टर्स से अलग करता है. रणवीर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उनके फैंस आज भी उन्हें बाजीराव और खिलजी के किरदार के लिए याद करते हैं.

रणवीर सिंह एक वेल टू डू फैमिली से आते हैं. कम लोग जानते हैं कि रणवीर का सीधा रिश्ता सोनम कपूर और अनिल कपूर के परिवार से है. रणवीर सोनम के कजन है. एक प्रिविलेज बैकग्राउंड से आने और अपने खानदानी लिंक्स की वजह से रणवीर को आसानी से मौका मिल सकता था, फिर भी उन्होंने हमेशा ही खुद के दम पर खुद को साबित किया है. रणवीर ने ना सिर्फ एक्टिंग की क्लासिस लीं, बल्कि खुद को हमेशा बेहतर करने के लिए चैलेंज किया.

खर्चा चलाने के लिए क्या करते थे रणवीर

आज रणवीर का बर्थडे है. रणवीर का जन्म जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ था. उनका असली नाम रणवीर सिंह भवनानी था. रणवीर को एक्टिंग का शौक तो बचपन से था, लेकिन सभी ने उन्हें कहा कि वो पढ़ाई पर ध्यान दें और एक्टिंग को एक हॉबी की तरह रखें. मुंबई में एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स में शामिल होने के बाद , रणवीर को खुद भी एहसास हुआ कि फिल्म उद्योग में ब्रेक पाना आसान नहीं था. वो अमेरिका गए, जहां उन्होंने 2008 में इंडियाना यूनिवर्सिटी ब्लूमिंगटन से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया था. खर्चा चलाने के लिए रणवीर एक कैफे में काम करते थे.

अपनी पढ़ाई पूरी करने और 2007 में मुंबई लौटने के बाद, रणवीर ने कुछ सालों तक एडवर्टाइजमेंट में कॉपीराइटर के तौर पर काम किया. कॉपीराइटर के बाद रणवीर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते रहे. रणवीर ऑडिशन के लिए जाते थे. वो हर तरह के ऑडिशन के लिए जाते थे, लेकिन उन्हें कोई अच्छा अवसर नहीं मिला, जबकि उन्हें केवल छोटी-मोटी भूमिकाओं के लिए ही कॉल आते थे. रणवीर ने साल 2010 में मनीष शर्मा की फिल्म बैंड बाजा बारात के लिए ऑडिशन दिया. मनीष को उनका ऑडिशन काफी पसंद आया. अपने किरदार बिट्टू को और भी ज्यादा परफेक्ट बनाने के लिए रणवीर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से एक्टिंग की क्लास भी ली थी और काफी दिनों तक दिल्ली के कॉलेजिस के चक्कर भी काटे थे. इस फिल्म में रणवीर ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ काम किया था. पहली ही फिल्म से रणवीर ने कमाल कर दिया.

साल 2018 में रचाई थी शादी

अपनी इस फिल्म के लिए रणवीर को बैंड बाजा बारात के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसके बाद रणवीर ने कभी मुड़कर नहीं देखा. रणवीर ने गुंडे, लेडीज वर्सेस रिकी बहल, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, लुटेरा और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है. साल 2018 में रणवीर ने अपनी कोस्टार और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से शादी की थी. वहीं साल 2024 में दीपिका-रणवीर बेटी दुआ के माता-पिता बने थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार