Nail Care Tips After Removing Extensions: नेल एक्सटेंशन हटाने के बाद इस तरह से रखें अपने नाखूनों का ख्याल

नेल एक्सटेंशन का क्रेज इस वक्त लड़कियों में काफी देखने को मिल रहा है. ये नाखूनों को जल्दी से बड़ा दिखाने का आसान तरीका है. लेकिन नेल एक्सटेंशन के बाद नाखूनों की हालत काफी खराब हो जाती है. ऐसे में जब भी नेल एक्सटेंशन हटवाएं तो नाखून का खास ख्याल रखने की जरूरत है.

Aug 9, 2025 - 15:16
 0
Nail Care Tips After Removing Extensions: नेल एक्सटेंशन हटाने के बाद इस तरह से रखें अपने नाखूनों का ख्याल
Nail Care Tips After Removing Extensions: नेल एक्सटेंशन हटाने के बाद इस तरह से रखें अपने नाखूनों का ख्याल

Nail Care Tips After Removing Extensions: आज कल लड़कियां नेल एक्सटेंशन काफी पसंद कर रही हैं. ये नेल को लंबा और खूबसूरत दिखाने का आसान तरीका है. नेल एक्सटेंशन के बाद हाथ काफी खूबसूरत दिखते हैं. भले ही नेल एक्सटेशन हाथों की खूबसूरती को बढ़ाता हो लेकिन इससे नाखून की हालत काफी खराब हो जाती है. इस प्रोसेस में ग्लू, यूवी लैंप और ऐक्रेलिक, जेल और डिप पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है. यही चीजें नाखून को नुकसान पहुंचाती हैं.

इससे नाखून का पतला, ड्राई और कमजोर होना एक आम बात है. वहीं, नेल एक्सटेंशन को हटाने के लिए भी फाइल और पॉलिश का यूज किया जाता है, जिससे नाखूनों की हालत बदत्तर हो जाती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि नेल एक्सटेंशन हटाने के बाद हमे अपने नाखूनों का कैसे ख्याल रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Nail Health Tips: नाखून का टूटना या पीला पड़ना, ये संकेत बताते हैं हमारी सेहत को लेकर बहुत कुछ

ड्राई स्किन को हटाना

एक्सटेंशन हटाने के बाद, एसीटोन और ग्लू के कारण त्वता रूखी हो जाती है. ऐसे में ड्राई स्किन को हटाना जरूरी होता है. इसके लिए आप हैंड स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं. साथ ही क्रीम से हल्के हाथों से मालिश करें, इसके बाद क्यूटिकल या हैंड ऑयल लगाए. नाखूनों पर बाम की मोटी लेयर लगानी चाहिए.

नाखूनों को रखें मॉइश्चराइज

नेल एक्सटेंशन होने की वजह ये नाखून काफी ज्यादा ड्राई हो जाते हैं, जिससे वो कमजोर भी होने लगते हैं. इसलिए एक्सटेंशन हटाने के बाद नाखूनों को अच्छे से मॉइस्चराइज रखें. इसके लिए आप रोजाना नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे अपने नाखूनों पर लगाएं और कुछ सेकेंड के लिए मसाज करें.

इस्लाम में नमाज से पहले वुजू किया जाता है और इस दौरान पानी का शरीर के सभी अंगों तक पहुंचना जरूरी है, जिसमें नाखून भी शामिल हैं. वहीं, नेल पॉलिश या नेल एक्सटेंशन पानी को नाखूनों तक पहुंचने से रोकते हैं, जिससे वुजू नहीं होता है.

केमिकल्स से ब्रेक दें

नेल एक्सटेंशन हटाने के बाद नाखूनों को कुछ हफ्ते का ब्रेक दें. उस पर किसी भी तरह की नेल पेंट का इस्तेमाल न करें और न ही कोई नेल आर्ट बनवाएं. एक्सटेंशन होने की वजह से नाखून ठीक से सांस नहीं ले पाते हैं. ऐसे में वो कमजोर होने लगते हैं.

नाखून छोटे और शेप में रखें

नेल एक्सटेंशन हटाने के बाद नाखूनों की हालत वैसे ही ठीक नहीं होती है. ऐसे में अगर आप उन्हें बढ़ाएंगी तो वो कमजोर होकर टूट जाएंगे. इसलिए कुछ हफ्तों तक नाखूनों को छोटा ही रखें और हर हफ्ते उन्हें ट्रिम करते रहें.

हेल्दी डाइट लें

स्किन, बॉडी और बालों के साथ -साथ नाखूनों को हेल्दी बनाए रखने के लिए हेल्दी डाइट लेना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप अपनी डाइट में बायोटिन और प्रोटीन युक्त चीजें शामिल कर सकते हैं, जैसे जैसे अंडा, बादाम, दालें और हरी सब्जियां.

ये भी पढ़ें: Tips To Grow Nail Naturally: नाखूनों को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये नेचुरल तरीके, नेल एक्सटेंशन की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार