26 करोड़ से मेरठ के औद्योगिक क्षेत्र में बनेंगी सड़कें, यूपीसीडा कराएगी निर्माण

Oct 5, 2023 - 22:01
Mar 18, 2024 - 11:08
 0
26 करोड़ से मेरठ के औद्योगिक क्षेत्र में बनेंगी सड़कें, यूपीसीडा कराएगी निर्माण

Meerut News : उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) अब मेरठ के परतापुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र के विकास को रफ्तार देगी। इसके लिए औद्योगिक क्षेत्र में 26 करोड़ की लागत से सड़कें और नालों का निर्माण किया जाएगा। यूपीसीडा के अधिकारियों ने इस पर काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र का मौका मुआयना किया और नगर निगम में मुख्य अभियंता के साथ बैठक कर औद्योगिक क्षेत्र के विकास की रूपरेखा बनाई।

व्यापारियों द्वारा जताई जा रही थी नाराजगी जिले के व्यापारियों द्वारा कई बार जिला प्रशासन की बैठक में सड़क और नालों का निर्माण न होने पर नाराजगी जताई थी। जिसके बाद अब इस मामले में शासन ने निगम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में कराए गए कार्यों पर रोक लगाकर यूपीसीडा से विकास कराने की निर्णय लिया है। इसके पहले परतापुर औद्योगिक क्षेत्र में पांच सड़कों पर करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम द्वारा निर्माण कराया जा चुका है। अब औद्योगिक क्षेत्र में 26 करोड़ की लागत से सड़क और नालों का निर्माण यूपीसीडा करेगा। बुधवार को यूपीसीडा के डिप्टी जीएम आरएस कपूर टीम के साथ परतापुर औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे और व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान टीम ने सड़कों और नालों की स्थिति देखी। इसके बाद यूपीसीडा की टीम मेरठ नगर निगम पहुंची और मुख्य अभियंता के साथ बैठक की। इन सड़कों का होगा निर्माण वार्ड-28 इंद्रापुरम में नाली और डेन्स की सड़क का निर्माण। वार्ड-28 उद्योगपुरम औद्योगिक डी. 60 स्टीलिंग स्पोर्ट तक सड़क और नाले का निर्माण। वार्ड-6 दिल्ली रोड पर मोहकमपुर सरस्वती औद्योगिक क्षेत्र में सड़क और नाली का निर्माण। वार्ड-6 मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 एसके वेल्डिंग गली सहित तीन जगह पर सड़क, नाले का निर्माण। वार्ड-6 मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र में फेस-1 में सड़क और नाले का निर्माण। वार्ड-6 मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र में फेस-1 में जय दुर्गा प्रॉपर्टी से न्यू शम्भू नगर गेट तक सड़क निर्माण। वार्ड-6, 31 और 28 में दिल्ली रोड स्थित गौशाला से डीएन पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास नाले और सड़क का निर्माण।

26 करोड़ से मेरठ के औद्योगिक क्षेत्र में बनेंगी सड़कें, यूपीसीडा कराएगी निर्माण

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार