स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी हैं चार आयाम:बीके ज्योति बहन:शेखपुरा में ब्रह्माकुमारी संस्थान की पहल, विभिन्न कार्यालयों में कराए मेडिटेशन सत्र

शेखपुरा में मंगलवार को राजयोग मेडिटेशन और आत्म जागृति कार्यक्रमों का आयोजन किया। यह आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शेखपुरा ने किया। प्रशासक सेवा विभाग के अंतर्गत विभिन्न संस्थानों में इसका आयोजन हुआ। इनमें पुलिस लाइन, एलआईसी कार्यालय, सदर अस्पताल, बिजली विभाग और कटरा चौक स्थित सेंटर शामिल हैं। कार्यक्रम की मुख्य प्रवक्ता राजयोगिनी बीके ज्योति बहन ग्वालियर से विशेष रूप से पधारी थीं। उनके साथ बीके अर्चना बहन (मुजफ्फरपुर), भास्कर भाई (मुजफ्फरपुर), सुरेश भाई (माउंट आबू) और बीके अन्नू बहन (स्थानीय सेंटर संचालिका) ने भी ध्यान और सकारात्मक चिंतन के महत्व पर विचार साझा किए। जीवन के चार स्वास्थ्य आयामों पर बल सदर अस्पताल में आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए बीके ज्योति बहन ने कहा कि एक संतुलित और खुशहाल जीवन के लिए चार प्रकार के स्वास्थ्य जरूरी हैं—शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक।उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक स्वास्थ्य का अर्थ है आत्मा और परमात्मा के रिश्ते को समझना और दिनचर्या में ध्यान व आत्ममंथन को शामिल करना। खुशहाल जीवन के लिए तीन सूत्र बीके ज्योति बहन ने कहा कि, "जीवन को खुशहाल बनाने के लिए तीन मूल बातें याद रखनी चाहिए। पहला व्यर्थ विचारों से बचें, दूसरा जीवन की नश्वरता को समझें और समय का सदुपयोग करें और तीसरा हमेशा प्रसन्न रहने का अभ्यास करें। उन्होंने आत्मा की तीन प्रमुख शक्तियों- मन, बुद्धि और संस्कार, का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि, "मन की पवित्रता समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है। प्रभु को जीवनसाथी बनाकर चलें तो मन सदा प्रफुल्लित रहेगा।” डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं इस अवसर पर उपस्थित सभी डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों और जीएनएम छात्राओं को डॉक्टर्स डे की बधाई भी दी गई। कार्यक्रम में सदर अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार, धर्मशिला कुमारी, मुरारी प्रसाद समेत कई अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

Jul 1, 2025 - 18:49
 0  12
स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी हैं चार आयाम:बीके ज्योति बहन:शेखपुरा में ब्रह्माकुमारी संस्थान की पहल, विभिन्न कार्यालयों में कराए मेडिटेशन सत्र
शेखपुरा में मंगलवार को राजयोग मेडिटेशन और आत्म जागृति कार्यक्रमों का आयोजन किया। यह आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शेखपुरा ने किया। प्रशासक सेवा विभाग के अंतर्गत विभिन्न संस्थानों में इसका आयोजन हुआ। इनमें पुलिस लाइन, एलआईसी कार्यालय, सदर अस्पताल, बिजली विभाग और कटरा चौक स्थित सेंटर शामिल हैं। कार्यक्रम की मुख्य प्रवक्ता राजयोगिनी बीके ज्योति बहन ग्वालियर से विशेष रूप से पधारी थीं। उनके साथ बीके अर्चना बहन (मुजफ्फरपुर), भास्कर भाई (मुजफ्फरपुर), सुरेश भाई (माउंट आबू) और बीके अन्नू बहन (स्थानीय सेंटर संचालिका) ने भी ध्यान और सकारात्मक चिंतन के महत्व पर विचार साझा किए। जीवन के चार स्वास्थ्य आयामों पर बल सदर अस्पताल में आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए बीके ज्योति बहन ने कहा कि एक संतुलित और खुशहाल जीवन के लिए चार प्रकार के स्वास्थ्य जरूरी हैं—शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक।उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक स्वास्थ्य का अर्थ है आत्मा और परमात्मा के रिश्ते को समझना और दिनचर्या में ध्यान व आत्ममंथन को शामिल करना। खुशहाल जीवन के लिए तीन सूत्र बीके ज्योति बहन ने कहा कि, "जीवन को खुशहाल बनाने के लिए तीन मूल बातें याद रखनी चाहिए। पहला व्यर्थ विचारों से बचें, दूसरा जीवन की नश्वरता को समझें और समय का सदुपयोग करें और तीसरा हमेशा प्रसन्न रहने का अभ्यास करें। उन्होंने आत्मा की तीन प्रमुख शक्तियों- मन, बुद्धि और संस्कार, का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि, "मन की पवित्रता समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है। प्रभु को जीवनसाथी बनाकर चलें तो मन सदा प्रफुल्लित रहेगा।” डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं इस अवसर पर उपस्थित सभी डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों और जीएनएम छात्राओं को डॉक्टर्स डे की बधाई भी दी गई। कार्यक्रम में सदर अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार, धर्मशिला कुमारी, मुरारी प्रसाद समेत कई अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार