संकल्प की पूर्णता का अवसर

यह वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के कारण “शताब्दी वर्ष” के रूप में मनाया जा रहा है, और इसी शताब्दी वर्ष के दौरान अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के पुनर्निर्माण के राष्ट्रीय संकल्प की पूर्णता का समारोह आगामी 25 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा संघ के […] The post संकल्प की पूर्णता का अवसर appeared first on VSK Bharat.

Nov 4, 2025 - 07:47
 0
संकल्प की पूर्णता का अवसर

यह वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के कारण “शताब्दी वर्ष” के रूप में मनाया जा रहा है, और इसी शताब्दी वर्ष के दौरान अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के पुनर्निर्माण के राष्ट्रीय संकल्प की पूर्णता का समारोह आगामी 25 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न होने वाला है। विदित है कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर श्री रामलला के विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा समारोह पिछले वर्ष 22 जनवरी 2024 पौष शुक्ल द्वादशी को हुआ था।

देखते देखते आज एक वर्ष से कहीं अधिक का समय पूरा हो चुका है। अब श्रीराम जन्मभूमि पर प्रभु श्री रामलला के मंदिर के भव्य पुनर्निर्माण के संकल्प की पूर्ति के समारोह में ध्वज स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अतिरिक्त संघ प्रमुख डॉ मोहनराव भागवत सहित प्रमुख धर्माचार्य, महंत, संत, विभिन्न संप्रदायों के लोगों सहित गांव के अंतिम व्यक्ति के लिए काम करने वाले जमीन से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है। एक अनुमान है कि लगभग 10 से 15 हजार के आसपास श्रद्धालु रामभक्त अयोध्या पहुंचेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठजनों की उपस्थिति में श्री राम जन्मभूमि मंदिर शिखर पर “रघुवंश” के ध्वज का आरोहण कर सम्पूर्ण विश्व को श्री राम जन्मभूमि मंदिर की पूर्णता का संदेश देंगे।

तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरी जी महाराज ने बताया कि राम मंदिर पर लगने वाले ध्वज की लंबाई 22 फीट व चौड़ाई 11 फीट होगी। 25 नवंबर को श्रीराम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर लगे 42 (दस फीट ढांचे में, 32 बाहर) फीट ऊंचे ध्वजदंड पर यह ध्वज आरोहित किया जाएगा। इस ध्वज पर वाल्मीकि रामायण में वर्णित रघुवंश के प्रतीक सूर्य, ॐ व कोविदार वृक्ष के प्रतीकों को रखा गया है।

इसके गौरव के लिए हिन्दू समाज के करोड़ों राम भक्त श्रद्धालुओं ने समूचे देश में संघर्ष किया। यह संघर्ष केवल सड़कों पर ही नहीं, अपितु न्यायालयों में भी काफी लंबा चला है, इसे कोई भुला नहीं सकता। लंबे संघर्ष और निरंतर अलग-अलग स्तर पर हिन्दू जागरण के विभिन्न कार्यक्रमों की सफलता और उसके परिणामस्वरुप आज हम अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की पूर्णता देख रहे हैं। आज जब मंदिर बनाकर तैयार हो रहा है तो विश्व हिन्दू परिषद के प्रमुख वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अशोक सिंघल सहित असंख्य ज्ञात-अज्ञात कार्यकर्ताओं का स्मरण स्वाभाविक है।

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए न्यायालय में कानूनी संघर्ष के साथ ही वर्ष 1989 में समूचे देशभर में शिला पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यद्यपि इसका भी तत्कालीन कांग्रेस शासित सरकार ने और उनके सहयोगी मित्र दलों ने कड़ा विरोध किया और उसके विरोध में अदालत में भी गए, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने श्री तारकुंडे द्वारा दायर याचिका को ठुकरा दिया और सारी शिलाओं को अयोध्या तक आने दिया गया। सितंबर 1990 में लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में गुजरात के सोमनाथ से लेकर अयोध्या तक राम रथयात्रा निकाली गई। इससे पूर्व वर्ष 1982-83 के दौरान एकात्मता यात्रा देश में तीन स्थानों से निकाली गई और करीब पचास हजार किलोमीटर की दूरी तय की गई थी। पहली यात्रा हरिद्वार से कन्याकुमारी, दूसरी नेपाल काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर से रामेश्वरम धाम, जबकि तीसरी यात्रा बंगाल के गंगासागर से सोमनाथ तक की थी। तीनों यात्राओं को एक निश्चित दिन नागपुर में प्रवेश करना था। इस पूरी योजना का नियोजन और संरचना संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्वर्गीय मोरोपंत पिंगले ने की थी।

उक्त कुछ घटनाएं देश के आम हिन्दू जनमानस में प्रभु श्रीराम व अपने आराध्य के प्रति आस्था, श्रद्धाभाव और अस्मिता के जनजागरण को प्रदर्शित करतीं हैं। हिन्दू एकजुटता के इन कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गों ने अपनी प्रत्यक्ष-परोक्ष सहभागिता से विश्वास व्यक्त किया। यह बात किसी से नहीं छिपी है कि न्यायालय में कांग्रेस के पूर्व सांसद कपिल सिब्बल ने इस मामले का पुरजोर विरोध किया। सर्वोच्च न्यायालय में लगभग 40 दिन और करीब 170 घंटे तक नियमित सुनवाई के बाद 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अर्थात् रामलला के पक्ष में अपना फैसला दिया।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपतराय के अनुसार मंदिर का निर्माण परंपरागत नागर शैली में हुआ है। मंदिर की लंबाई (पूर्व-पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई  250 फीट है। मंदिर तीन मंजिल है और प्रत्येक की ऊंचाई 20 फीट है। मंदिर में  कुल 392 खंभे और 44 द्वार हैं। भूतल गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बाल रूप अर्थात् श्रीराम लला का विग्रह, प्रथम तल पर श्रीराम सभा के दर्शन हो रहे हैं। परिसर में पंचायतन के सभी मंदिरों का निर्माण पूरा कर लिया गया है।

तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए अपोलो अस्पताल की ओर से मंदिर परिसर स्थित श्रद्धालु सुविधा केंद्र भवन के भूतल में 24 घंटे चलने वाला नि:शुल्क आपातकालीन मेडिकल केयर सेंटर भी है। दर्शन को आने वाले राम भक्तों के लिए भक्त निवास की विशाल व्यवस्था तैयार की जा रही है। बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए लिफ्ट व्यवस्था और साथ ही नि:शुल्क कार्ट से ले जाने लाने की सुविधा भी दी गई है। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए हरियाली और पेड़ पौधे भी लगाए गए हैं, साथ ही पंचवटी भी बनायी जा रही है।

हिन्दू समाज के विभिन्न मत, पंथ, संप्रदाय के प्रमुख धर्माचार्य, महंत आदि महान विभूतियों की अगुवाई में राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन चला। इस आंदोलन को हिन्दू समाज के सभी वर्गों भाषा, प्रांत, जाति और घटकों ने प्रत्यक्ष सक्रिय योगदान किया। सच्चे अर्थ से देखें तो मंदिर पुनर्निर्माण का यह संकल्प राष्ट्रीय रूप में परिवर्तित हो गया और इसलिए इसे राष्ट्रीय संकल्प की पूर्णता कहना सर्वथा उचित ही होगा। करीब 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अपने संकल्प की पूर्णता का अनुभव पाकर समस्त हिन्दू समाज निश्चित ही अपने को गौरवान्वित महसूस करेगा।

 

(प्रमोद मुजुमदार वरिष्ठ पत्रकार)

The post संकल्प की पूर्णता का अवसर appeared first on VSK Bharat.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।