वजन कम करने की ये कैसी सनक! एक साल तक सही से नहीं खाया खाना, ली ऐसी डाइट की चली गई जान

केरल के कन्नूर में एक लड़की वजन घटाने के चक्कर में जान गंवा बैठी. उसने ऑनलाइन सलाह से प्रभावित होकर ऐसी डाइट अपनाई कि खाना खाना ही छोड़ दिया था.

Mar 12, 2025 - 08:18
 0
वजन कम करने की ये कैसी सनक! एक साल तक सही से नहीं खाया खाना, ली ऐसी डाइट की चली गई जान

फिट रहने की हसरत किस शख्स की नहीं होती, यही वजह है कि लोग वजन घटाने के लिए क्या कुछ नहीं करते. कोई जी तोड़-मेहनत कर खूब पसीना बहाता है तो कोई खास किस्म की डाइट लेता है. केरल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने वजन कम करने के लिए ऐसा तरीका आजमाया कि उसकी जान चली गई. केरल के कन्नूर के मेरुवंबायी की रहने वाली 19 साल की श्रीनंदा की एनोरेक्सिया नर्वोसा (anorexia nervosa) नाम की बीमारी से मौत हो गई.

Latest and Breaking News on NDTV

1 साल से खाना सही से नहीं खा रही थी लड़की

एनोरेक्सिया नर्वोसा दरअसल एक खाने से जुड़ी बीमारी है, जिसमें वजन बढ़ने का डर सताता रहता है. श्रीनंदा का इलाज थलसेरी कोऑपरेटिव अस्पताल में चल रहा था, जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनंदा पझाशिराजा NSS कॉलेज, मट्टन्नूर में फर्स्ट ईयर की छात्रा थीं. उसकी फैमिली ने बताया कि वह पिछले एक साल से ठीक से खाना नहीं खा रही थी क्योंकि उसे वजन बढ़ने की चिंता थी.

Latest and Breaking News on NDTV

ऑनलाइन बताई गई सलाह से चली गई जान

लड़की ने वजन बढ़ने के डर से खाना छोड़ दिया था और एक्सरसाइज ज्यादा कर रही थी. वो ऑनलाइन बताई गई डाइट चार्ट को प्लान फॉलो कर थी और वाटर डाइट पर थी. उसने लगभग एक साल तक भोजन से परहेज किया और मुख्य रूप से पानी पर जीवित थी. डॉ. नागेश प्रभु, जो थलसेरी कोऑपरेटिव अस्पताल में श्रीनंदा का इलाज कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वह 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी.

इलाज कर रहे डॉक्टर ने क्या कुछ बताया

जब लड़की को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, तब उसकी ब्लड प्रेशर और पल्स बहुत कम थी. उसका ब्लड शुगर लेवल सिर्फ 40-50 था (जो सामान्य से काफी कम है). साथ ही उसका इलेक्ट्रोलाइट लेवल (शरीर में जरूरी खनिज) भी बहुत कम था. पेट और आंत सहित कई आंतरिक अंगों को गंभीर नुकसान हो चुका था.
 

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,