मेयर ने एक बार फिर नगर आयुक्त को लिखा पत्र:काम को लेकर लापरवाही का लगाया आरोप, 48 घंटे के अंदर बैठकों की कार्यवाही उपलब्ध कराने का आदेश

पटना मेयर सीता साहू ने एक बार फिर नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को पत्र लिखा है। इस पत्र में मेयर ने आयुक्त पर कामों को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके साथ ही जनता के प्रति उदासीनता को दर्शाने की बात कही है। उन्होंने सभी बैठकों की कार्यवाही 48 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। 48 घंटे के अन्दर उपलब्ध हो बैठकों की कार्यवाही मेयर सीता साहू ने पत्र में लिखा कि 19 मार्च को सशक्त स्थायी समिति विशेष बैठक (बजट 2025-26), 29 मार्च को निगम पर्षद की विशेष बैठक (बजट 2025-26), 10 मई को सशक्त स्थायी समिति की 14वीं साधारण बैठक, 3 जून को सशक्त स्थायी समिति की 15वीं साधारण बैठक, 25 जून को निगम पर्षद की 9वीं साधारण बैठक (स्थगित बैठक) और 11 जुलाई को निगम पर्षद की 9वीं साधारण बैठक की कार्यवाही निर्गत नहीं की गई है। पत्र में लिखा है कि जनहित के कई मामले प्रभावित हो रहें हैं साथ ही पार्षदों द्वारा उपरोक्त बैठकों की कार्यवाही की कॉपी का मांग की जा रही है। इतने लम्बे समय से उपरोक्त कार्यवाही को निर्गत नहीं करना जनहित और पटना शहर के विकास के कार्यों को प्रभावित हो रहा है, जो आपके कर्त्तव्यों का लापरवाही और जनता के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। इसलिए उपयोक्त बैठकों की कार्यवाही 48 घंटे के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मेयर ने शोकॉज जारी करते हुए मांगा था स्पष्टीकरण इससे पहले पटना नगर निगम की बोर्ड बैठक में हुए हंगामे और मेयर के बेटे शिशिर कुमार पर कार्रवाई के बाद मेयर सीता साहू ने शोकॉज जारी करते हुए नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को 7 दिन का समय दिया था। उन्होंने नगर आयुक्त से बोर्ड बैठक में किए गए आचरण के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था। जवाब न मिलने पर आयुक्त के विरुद्ध बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 की धारा 36(7) के अंतर्गत कार्यवाही प्रारंभ करके उचित कानूनी उपाय करने की बात कही गई थी।

Aug 3, 2025 - 06:22
 0
मेयर ने एक बार फिर नगर आयुक्त को लिखा पत्र:काम को लेकर लापरवाही का लगाया आरोप, 48 घंटे के अंदर बैठकों की कार्यवाही उपलब्ध कराने का आदेश
पटना मेयर सीता साहू ने एक बार फिर नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को पत्र लिखा है। इस पत्र में मेयर ने आयुक्त पर कामों को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके साथ ही जनता के प्रति उदासीनता को दर्शाने की बात कही है। उन्होंने सभी बैठकों की कार्यवाही 48 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। 48 घंटे के अन्दर उपलब्ध हो बैठकों की कार्यवाही मेयर सीता साहू ने पत्र में लिखा कि 19 मार्च को सशक्त स्थायी समिति विशेष बैठक (बजट 2025-26), 29 मार्च को निगम पर्षद की विशेष बैठक (बजट 2025-26), 10 मई को सशक्त स्थायी समिति की 14वीं साधारण बैठक, 3 जून को सशक्त स्थायी समिति की 15वीं साधारण बैठक, 25 जून को निगम पर्षद की 9वीं साधारण बैठक (स्थगित बैठक) और 11 जुलाई को निगम पर्षद की 9वीं साधारण बैठक की कार्यवाही निर्गत नहीं की गई है। पत्र में लिखा है कि जनहित के कई मामले प्रभावित हो रहें हैं साथ ही पार्षदों द्वारा उपरोक्त बैठकों की कार्यवाही की कॉपी का मांग की जा रही है। इतने लम्बे समय से उपरोक्त कार्यवाही को निर्गत नहीं करना जनहित और पटना शहर के विकास के कार्यों को प्रभावित हो रहा है, जो आपके कर्त्तव्यों का लापरवाही और जनता के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। इसलिए उपयोक्त बैठकों की कार्यवाही 48 घंटे के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मेयर ने शोकॉज जारी करते हुए मांगा था स्पष्टीकरण इससे पहले पटना नगर निगम की बोर्ड बैठक में हुए हंगामे और मेयर के बेटे शिशिर कुमार पर कार्रवाई के बाद मेयर सीता साहू ने शोकॉज जारी करते हुए नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को 7 दिन का समय दिया था। उन्होंने नगर आयुक्त से बोर्ड बैठक में किए गए आचरण के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था। जवाब न मिलने पर आयुक्त के विरुद्ध बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 की धारा 36(7) के अंतर्गत कार्यवाही प्रारंभ करके उचित कानूनी उपाय करने की बात कही गई थी।
सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार