बैट के साथ फेंका विकेट! ऋषभ पंत ने तो एजबेस्टन में गजब ही कर दिया- VIDEO

ऋषभ पंत के बल्ले से इंग्लैंड में लगातार रन बरस रहे हैं और एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. मगर इस बार वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए और इसकी वजह रही उनकी वो आदत, जो फैंस को तो काफी एंटरटेन करती है लेकिन इस बार उनके लिए घातक साबित हुई.

Jul 5, 2025 - 17:17
 0  7
बैट के साथ फेंका विकेट! ऋषभ पंत ने तो एजबेस्टन में गजब ही कर दिया- VIDEO
बैट के साथ फेंका विकेट! ऋषभ पंत ने तो एजबेस्टन में गजब ही कर दिया- VIDEO

ऋषभ पंत अगर क्रिकेट मैदान पर हैं तो तय है कि कुछ न कुछ अजीबोगरीब होगा ही. विकेट के पीछे खड़े होकर वो अपने मजेदार कमेंट्स से फैंस को एंटरटेन करते हैं. फिर जब हाथ में बैट लेकर वो क्रीज पर उतरते हैं तो गिरते-पड़ते गेंद को बाहर भेजने के हैरतअंगेज नजारे भी दिखते हैं. ऐसे ही कुछ नजारे एक बार फिर देखने को मिले एजबेस्टन के मैदान पर, जहां पंत ने अपनी बैटिंग का दम दिखाया. मगर यहां तो उन्होंने अपने बैट को ही हवा में फेंक दिया और फिर बैट के साथ अपना विकेट भी फेंक दिया.

इंग्लैंड दौरे पर पहले ही टेस्ट में दो शतक लगाने वाले टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी दमदार फॉर्म जारी रखी है. एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में नाकाम रहने के बाद पंत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड पर हमला बोला और उसके गेंदबाजों की धुनाई कर दी. पंत ने इस दौरान एक बेहतरीन अर्धशतक जमाया लेकिन उनके रन से ज्यादा खेलने के अंदाज ने एजबेस्टन में बैठे दर्शकों और दुनियाभर में मैच देख रहे फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया.

पहली बार बच गए पंत

हुआ ऐसा कि शनिवार 5 जुलाई को टेस्ट मैच का चौथा दिन था और टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपनी बल्लेबाजी जारी रखी. इस दौरान जब 3 विकेट गिरने के बाद पंत बैटिंग के लिए आए तो उन्होंने आते ही चौके-छक्के बरसाने शुरू कर दिए. अब पंत कितनी ताकत से शॉट जमाते हैं, ये किसी से छुपा नहीं है. मगर कभी-कभार गेंद के हवा में पहुंचने के बजाए उनका बैट ही उछल जाता है. इस पारी में पंत के साथ दो बार ऐसा हुआ.

फिर बैट के साथ विकेट भी गया

सबसे पहले तो तेज गेंदबाज जॉश टंग की गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में वो नाकाम रहे और बैट उनके हाथ से छूटकर स्क्वायर लेग की ओर जाकर गिरा. ये देखते ही पूरे स्टेडियम में फैंस की हंसी छूट गई. कुछ ही देर बाद पंत के साथ फिर ऐसा ही हुआ. इस बार गेंदबाज स्पिनर शोएब बशीर थे और पंत ने उनकी गेंद पर आगे बढ़कर ऊंचा शॉट खेल दिया. एक बार फिर उनके हाथ से बल्ला छूटकर बहुत दूर जाकर गिरा लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं गई और लॉन्ग ऑफ पर तैनात फील्डर ने आसान कैच ले लिया. इस तरह एक और शतक की तरफ बढ़ रहे पंत 65 रन बनाकर आउट हो गए.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार