संजीव गोयनका बदलेंगे अपनी टीम का नाम, इंग्लैंड में लिया बड़ा फैसला

लखनऊ सुपर जायंट्स के ओनर संजीव गोयनका अपनी टीम का नाम बदलने जा रहे हैं. अगले सीजन में उनकी टीम नए नाम से जानी जाएगी. इस टीम की जर्सी के कलर भी बदलने की बात चल रही है, हालांकि इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है.

Jul 26, 2025 - 06:13
 0
संजीव गोयनका बदलेंगे अपनी टीम का नाम, इंग्लैंड में लिया बड़ा फैसला
संजीव गोयनका बदलेंगे अपनी टीम का नाम, इंग्लैंड में लिया बड़ा फैसला

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओनर संजीव गोयनका ने अपनी टीम का नाम बदलने का फैसला किया है. उनकी टीम अगले सीजन में एक नए नाम से जानी जाएगी. इस टीम की जर्सी का कलर बदलने की बात भी चल रही है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में LSG का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वो पहले दौर से ही बाहर हो गई थी. अब टीम के ओनर अपनी टीम का नाम बदलने का फैसला किया है, लेकिन वो LSG का नाम नहीं बदलने जा रहे हैं, बल्कि इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग की फ्रेंचाइजी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का नाम चेंज करेंगे. उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की 70 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है.

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का बदलेगा नाम!

इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग की फ्रेंचाइजी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के नए ओनर संजीव गोयनका इस टीम का नाम बदलने जा रहे हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2026 में इस लीग में ये टीम मैनचेस्टर सुपर जायंट्स के नाम से मैदान में खेलने के लिए उतरेगी. लखनऊ सुपर जायंट्स और डरबन सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में 70 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कंपनी RPSG ग्रुप ने गुरुवार 24 जुलाई को मैनचेस्टर में 935 करोड़ रुपये में इस टीम की 70 फीसद हिस्सेदारी खरीदी है. अब इस टीम की जर्सी का कलर भी बदलने की बात चल रही है. इस टीम की जर्सी का कलर अभी तक काला था, जिसे नीले कलर में बदला जा सकता है.

अब संजीव गोयनका की टीम में खेलेंगे जॉस बटलर

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले जॉस बटलर द हंड्रेड लीग में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की ओर से खेलते हैं. इस टीम में फिल सॉल्ट, हेनरिक क्लासेन और जेम्स एंडरसन भी शामिल हैं, जबकि महिला टीम की ओर से सोफी एक्लेस्टोन, बेथ मूनी, अमेलिया केर और डिएंड्रा डॉटिन खेलती हैं. इस टीम ने साल 2022 में इस लीग का खिताब अपने नाम किया था, जबकि साल 2023 में ये टीम उपविजेता रही. हालांकि महिला टीम अभी तक इस लीग के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है.

संजीव गोयनका ने क्या कहा?

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को खरीदने के बाद संजीव गोयनका ने कहा कि हम लंकाशर क्रिकेट का सम्मान करते हैं. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का अपने RPSG परिवार में स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों और सहयोगी टीम के साथ अच्छा रिश्ता रखेंगे.

उधर, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के अध्यक्ष जेम्स शेरिडन का कहना है कि RPSG ग्रुप के साथ साझेदारी का मतलब है कि वे LSG की तरह इस टीम को काफी ऊंचाई पर ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम अपने क्रिकेट फैंस को एक ऐसा अनुभव प्रदान करना चाहते हैं जो इंग्लिश क्रिकेट में पहले कभी नहीं देखा गया है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक लंकाशर क्रिकेट क्लब की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार