बांग्लादेशी सेना के कर्नल ओली अहमद ने भारत को परमाणु बम की धमकी, नेटिजन्स ने उड़ाया मजाक

बांग्लादेश की इस्लामिक कट्टरपंथी सरकार और उसके लोग उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को सच करने में लगे हैं। वे भारत को गीदड़ भभकियां देकर डराने की कोशिशें कर रहे हैं। उस भारत को जिसके कारण आज बांग्लादेश का वजूद है। ताजा मामले में बांग्लादेशी सेना के एक अधिकारी कर्नल ओली अहमद ने […]

Dec 21, 2024 - 06:34
 0
बांग्लादेशी सेना के कर्नल ओली अहमद ने भारत को परमाणु बम की धमकी, नेटिजन्स ने उड़ाया मजाक

बांग्लादेश की इस्लामिक कट्टरपंथी सरकार और उसके लोग उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को सच करने में लगे हैं। वे भारत को गीदड़ भभकियां देकर डराने की कोशिशें कर रहे हैं। उस भारत को जिसके कारण आज बांग्लादेश का वजूद है। ताजा मामले में बांग्लादेशी सेना के एक अधिकारी कर्नल ओली अहमद ने भारत को परमाणु बम की धमकी दी है।

सोशल मीडिया ‘हैंडल वॉयस ऑफ बांग्लादेशी हिन्दू’ की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नल ओली अहमद ने भारत को धमकाते हुए कहा कि मोदी साहब, अल्लाह से डरो, बांग्लादेश से पंगा मत लो। हमारे कई मित्र राष्ट्र हैं जिनके पास परमाणु बम हैं, और वे हमारा समर्थन करने के लिए तैयार हैं। अगर आप बांग्लादेश को दुश्मन बना देंगे, तो यहाँ से भी परमाणु बम दागे जा सकते हैं। जैसे को तैसा। एक्स हैंडल द्वारा शेयर किए वीडियो क्लिप में ओली अहमद को भारत को न्यूक्लियर बम वाली धमकी देते देखा जा सकता है। वहीं अहमद के पीछे खड़े लोग बांग्लादेशी सेना के अधिकारी की इस मूर्खता पर ताली बजाते देखे गए।

वहीं नेटिजन्स बांग्लादेश की इस धमकी पर उसका ही मजाक उड़ा रहे हैं। इसी क्रम में टोनी शर्मा नाम के यूजर ने कहा, ” कर्नल ओली अहमद अगर बांग्लादेश के इतने सारे मित्र राष्ट्र परमाणु बमों से लैस हैं, तो उसे जल्द से जल्द भारतीय कंपनियों को 1 बिलियन डॉलर से ज़्यादा का बिजली बिल चुकाना चाहिए।” बता दें कि 800 मिलियन डॉ का कर्ज तो बांग्लादेश ने केवल अडानी पॉवर का ही ले रखा है।

वहीं काजल गुप्ता नाम की यूजर ने बांग्लादेशी सेना के अधिकारी का मजाक बनाते हुए कहा कि पहले अपने देश को अराकान सेना से बचाओ। बांग्लादेश पर कब्जा करने में केवल 15 मिनट लगेंगे। यह कर्नल सबसे पहले अपनी पैंट में पेशाब करेगा।

संजय सिंह नाम के यूजर ने भी बांग्लादेश की गीदड़ भभकी पर हंसते हुए लिखा, “हा हा …मैं यह देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं कि कौन सा परमाणु देश भीखमंगा बांग्लादेशी_मुसलमानों के लिए भारत से लड़ने जा रहा है।”

इससे पहले मेजर शरीफ ने दी थी ऐसी ही धमकी

गौरतलब है कि इससे पहले 7 दिसंबर को बांग्लादेश के एक सेवानिवृत मेजर शरीफ ने भी भारत को गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि था कि हम चाहें तो 4 दिन के अंदर ही कोलकाता पर कब्जा कर लें। बांग्लादेश के पास 30 लाख छात्र हैं। अमेरिका भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|