फेक न्यूज एक्सपोज:उत्तराखंड के बग्वाल मेले का वीडियो कुंभ मेले के नाम से सांप्रदायिक रंग देकर वायरल

सोशल मीडिया पर महाकुंभ के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को कई यूजर्स सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। यूजर्स ने लिखा- इनको कपड़ों से पहचानों और इनको आतंकवादी की उपाधि दो। महाकुंभ में मुसलमान का जाना बैन। महाकुंभ में मुसलमान को ठेला लगाना बैन। अगर यहां एक भी मुसलमान होता तो मीडिया इसे आतंकवादी हमला घोषित कर देती। वायरल वीडियो का सच... वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें यह वीडियो यूट्यूब पर मिला। वीडियो का लिंक... चैनल पर मौजूद वीडियो के टाइटल में लिखा है- देवीधुरा बग्वाल मेला (पाषाण युद्ध)19 अगस्त 2024, उत्तराखंड चम्पावत। वहीं, यह वीडियो भी चैनल पर 20 अगस्त 2024 को अपलोड हुआ था। पड़ताल के अगले चरण में हमने देवीधुरा बग्वाल मेले से जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें बग्वाल मेले और वायरल वीडियो से जुड़े अन्य क्लिप कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो उत्तराखंड के चंपावत जिले के खोलीखाड़ मैदान का है। जहां 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन के मौके रहवासियों ने यह उत्सव मनाया था। दरअसल, हर साल रक्षाबंधन के मौके पर चंपावत में बग्वाल मेले का आयोजन होता है। इस मेले में लोग दो गुटों में बट जाते हैं और एक-दूसरे पर पत्थर फूल और फल फेंकते हैं। इस तरह से रक्षाबंधन और बग्वाल मनाया जाता है। पिछले साल बग्वाल मेले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की थी। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। यह वीडियो कुंभ मेले का नहीं उत्तराखंड के बग्वाल मेले का है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050

Feb 4, 2025 - 06:16
 0
फेक न्यूज एक्सपोज:उत्तराखंड के बग्वाल मेले का वीडियो कुंभ मेले के नाम से सांप्रदायिक रंग देकर वायरल
सोशल मीडिया पर महाकुंभ के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को कई यूजर्स सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। यूजर्स ने लिखा- इनको कपड़ों से पहचानों और इनको आतंकवादी की उपाधि दो। महाकुंभ में मुसलमान का जाना बैन। महाकुंभ में मुसलमान को ठेला लगाना बैन। अगर यहां एक भी मुसलमान होता तो मीडिया इसे आतंकवादी हमला घोषित कर देती। वायरल वीडियो का सच... वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें यह वीडियो यूट्यूब पर मिला। वीडियो का लिंक... चैनल पर मौजूद वीडियो के टाइटल में लिखा है- देवीधुरा बग्वाल मेला (पाषाण युद्ध)19 अगस्त 2024, उत्तराखंड चम्पावत। वहीं, यह वीडियो भी चैनल पर 20 अगस्त 2024 को अपलोड हुआ था। पड़ताल के अगले चरण में हमने देवीधुरा बग्वाल मेले से जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें बग्वाल मेले और वायरल वीडियो से जुड़े अन्य क्लिप कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो उत्तराखंड के चंपावत जिले के खोलीखाड़ मैदान का है। जहां 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन के मौके रहवासियों ने यह उत्सव मनाया था। दरअसल, हर साल रक्षाबंधन के मौके पर चंपावत में बग्वाल मेले का आयोजन होता है। इस मेले में लोग दो गुटों में बट जाते हैं और एक-दूसरे पर पत्थर फूल और फल फेंकते हैं। इस तरह से रक्षाबंधन और बग्वाल मनाया जाता है। पिछले साल बग्वाल मेले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की थी। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। यह वीडियो कुंभ मेले का नहीं उत्तराखंड के बग्वाल मेले का है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -