दो डायलॉग, बस 6 सीन… मालिक के ट्रेलर में राजकुमार राव पर भारी पड़ गया ये 62 साल का एक्टर

राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी और सौरभ शुक्ला स्टारर फिल्म मालिक का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. राजकुमार राव इस फिल्म में गैंग्सटर की भूमिका में दिखेंगे. ट्रेलर में सौरभ शुक्ला भी दमदार लग रहे हैं. उनकी मौजूदगी ट्रेलर को और मजबूत कर रही है.

Jul 1, 2025 - 18:49
 0
दो डायलॉग, बस 6 सीन… मालिक के ट्रेलर में राजकुमार राव पर भारी पड़ गया ये 62 साल का एक्टर
दो डायलॉग, बस 6 सीन… मालिक के ट्रेलर में राजकुमार राव पर भारी पड़ गया ये 62 साल का एक्टर

राजकुमार राव ने अपने करियर में कई तरह की फिल्मों में काम किया है. वो खुद भी हमेशा कहते हैं कि उन्हें अलग अलग किरदारों की तलाश होती है ताकी वो खुद को चैलेंज कर सके. इस बार कुछ ऐसा ही हुआ है. मालिक में एक गैंगस्टर के तौर पर राजकुमार राव ने फैंस को हिलाकर रख दिया है. वो फिल्म के हीरो हैं तो उनका दमदार होना तो बनता है, लेकिन फिल्म में छोटे से रोल में दिखने वाले 62 साल के सौरभ शुक्ला ने अपने कुछ सेकेंड की मौजूदगी से ही मालिक के ट्रेलर में चार चांद लगाने का काम किया है. ट्रेलर में सौरभ शुक्ला बस 6 बार ही नज़र आए हैं, जबकि उनके दो ही डायलॉग हैं, जो सुनने में काफी दमदार लगते हैं.

सौरभ शुक्ला हर तरह के रोल में जमते हैं. उनसे कॉमेडी करवाइए या फिर विलेन वाले रोल, वो हमेशा छा जाते हैं. रेड और रेड 2 में निगेटिव किरदार में उन्होंने दिखा दिया कि वो किस दर्जे के कलाकार हैं. इससे पहले वो जॉली एलएलबी में जज बनकर भी हिट हो गए थे. मालिक में भी कुछ ऐसी ही होता दिख रहा है. 2 मिनट 45 सेकेंड के ट्रेलर में वो मुश्किल से 10-12 सेकेंड के लिए दिखे, पर उनकी प्रेजेंस से ट्रेलर और भारी लगने लगा. फिल्म में सौरभ विधायक शंकर सिंह का किरदार निभा रहे हैं.

Saurabh Shukla

सौरभ शुक्ला

सौरभ शुक्ला ट्रेलर में कहां कहां दिखे?

ट्रेलर में 40 सेकेंड के बाद सौरभ शुक्ला की पहली झलक दिखती है. पर इसमें उनका चेहरा नहीं दिखता. इस सीन से पता चलता कि सौरभ शुक्ला गैंगस्टर की पंचायत में बैठे हैं, जहां राजकुमार राव अपना बागी तेवर दिखा रहे हैं. इस सीन में सौरभ शुक्ला का कोई डायलॉग नहीं है. 1 मिनट 5 सेकेंड पर सौरभ शुक्ला का चेहरा दिखता है. वो गाड़ी से उतरते हैं और एक सभागार में पहुंचते हैं. इसके बाद बारिश में उनका एक सीन है, जिसमें वो डायलॉग है. वो कहते हैं- तुम्हारे बाप हैं हम.”

Saurabh Shukla Pic

सौरभ शुक्ला

सौरभ एक सीन में वहां दिखते हैं जब राजकुमार राव विधायक की कुर्सी वाला डायलॉग मारते हैं. यहां भी करीब 2 सेकेंड के लिए वो दिखते हैं. 1 मिनट 47 सेकेंडे पर उनका दूसरा डायलॉग है. सौरभ कहते हैं- इस बार बचना नहीं चाहिए. सब मिलकर मारो साले को.” इन सबके अलावा 2 मिनट 21 सेकेंड पर सौरभ की एक और झलक दिखती है, जिसमें उनका औरा साफ दिखाई देता है. ये फिल्म 11 जुलाई को रिलीज़ होगी.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार