इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में हरा देगा भारत, ‘शतक’ पूरा करने वाले वाशिंगटन सुंदर ने कर दिया बड़ा ऐलान

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर खड़ा है. जीतने को कोई भी टीम जीत सकती है. लेकिन वाशिंगटन सुंदर को पूरा भरोसा है कि जीत भारत की होगी. उन्होंने टीम इंडिया के जीतने का समय भी बता दिया.

Jul 14, 2025 - 05:49
 0  9
इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में हरा देगा भारत, ‘शतक’ पूरा करने वाले वाशिंगटन सुंदर ने कर दिया बड़ा ऐलान
इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में हरा देगा भारत, ‘शतक’ पूरा करने वाले वाशिंगटन सुंदर ने कर दिया बड़ा ऐलान

अगर आप टीम इंडिया के फैन हैं तो जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइए. इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में हराने वाला है भारत. जी नहीं, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ये कहना है शतक पूरा करने वाले भारतीय टीम के ही खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर का. भारत के इस स्पिन ऑलराउंडर ने ही चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद ये ऐलान किया कि लॉर्ड्स में 5वें दिन टीम इंडिया का डंका बजने वाला है. इतना ही नहीं उन्होंने वो समय भी बता दिया, जिस घड़ी में भारतीय टीम लॉर्ड्स जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त लेती दिखेगी. बड़ी बात ये है कि वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के जीतने का ऐलान लॉर्ड्स टेस्ट के इंग्लिश मीडिया ब्रॉडकास्टर के सामने किया.

वाशिंगटन सुंदर का ‘शतक’

वाशिंगटन सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट के इंग्लिश मीडिया ब्रॉडकास्टर स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से हुई बातचीत में क्या कुछ कहा, वो बताएंगे. लेकिन, उससे पहले उन्होंने जो शतक पूरा किया है, उसके बारे में जान लीजिए. आप कहेंगे कि लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 23 रन बनाकर आउट होने वाले वाशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी अभी दूसरी पारी में तो आई भी नहीं, फिर उन्होंने शतक कब पूरा किया? तो ये शतक उनके बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से निकला है. ये शतक उनके रनों का नहीं बल्कि विकेटों का है.

वाशिंगटन सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 22 रन पर 4 विकेट गिराने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने विकेटों का शतक पूरा कर लिया. इस कामयाबी को हासिल करने वाले वो 25वें भारतीय हैं. उन्होंने फिलहाल 102 इंटरनेशनल शिकार किए हैं, जिसमें टेस्ट में 30, वनडे में 24 और T20 में 48 विकेट शामिल हैं.

लॉर्ड्स टेस्ट जीतेगा भारत- वाशिंगटन सुंदर

अब आते हैं वाशिंगटन सुंदर के उस ऐलान पर, जो उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के ब्रॉडकास्टर चैनल के सामने किया. वाशिंगटन सुंदर ने फुल कॉन्फिडेंट के साथ कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को हरा देगा भारत. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि कब तक? तो उन्होंने जवाब दिया कि लंच के बाद. वाशिंगटन सुंदर ने इस ऐलान के बाद चौथे दिन अपनी गेंदबाजी प्लान और जडेजा के साथ जुगलबंदी पर भी बात की.

लॉर्ड्स में जीत से कितनी दूर भारत?

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को इंग्लैंड से 193 रन का लक्ष्य मिला है, जिसका पीछा करते हुए वो 4 विकेट पर 58 रन चौथे दिन के खेल में ही बना चुका है. मतलब 135 रन उसे अभी और बनाने हैं. इसके लिए ना सिर्फ हाथ में 6 विकेट हैं बल्कि 5वें दिन का पूरा खेल भी बचा है. लेकिन, वाशिंगटन सुंदर की बातों से लगता है कि पूरे दिन कौन इंतजार करेगा? उनका और टीम इंडिया का इरादा को मैच को जल्दी से जल्दी खत्म कर उसका लुत्फ उठाने का है. लॉर्ड्स पर जीत और उस जीत से सीरीज में मिलने वाली 2-1 की बढ़त का जश्न मनाने का है.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार