हिमाचल सरकार का बजट:CM सुक्खू ऑल्टो कार से विधानसभा पहुंचे; सबसे पहले शेर पढ़ा- न गिराया किसी को कभी, न किसी को उछाला

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर वित्त मंत्री अपना तीसरा बजट पेश कर रहे हैं। CM ने शुरुआत में शेर पढ़ा। उन्होंने कहा कि न गिराया किसी को कभी, न किसी को उछाला, जहां आप पहुंचे छलांगें लगा-लगाकर, मैं भी वहां पहुंचा धीरे-धीरे। इससे पहले वह ऑल्टो कार में विधानसभा पहुंचे। हर वर्ग की मुख्यमंत्री सुक्खू के पिटारे पर नजर है। मगर, गंभीर आर्थिक संकट की वजह से इस बार के बजट में ज्यादा लोक लुभावन वादे और बड़ी घोषणाओं की कम उम्मीद है। सूत्र बताते हैं कि इस बार का बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस रहने वाला है। मुख्यमंत्री काफी बार कह चुके हैं कि वह गांव की जनता की जेब में पैसा डालना चाहते हैं, क्योंकि हिमाचल गांव में बसता है। 80 फीसदी से ज्यादा आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है। लिहाजा इस बार किसानों, बागवानों और पशुपालकों के लिए CM के पिटारे से कुछ ऐलान हो सकते हैं।

Mar 17, 2025 - 08:42
 0
हिमाचल सरकार का बजट:CM सुक्खू ऑल्टो कार से विधानसभा पहुंचे; सबसे पहले शेर पढ़ा- न गिराया किसी को कभी, न किसी को उछाला
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर वित्त मंत्री अपना तीसरा बजट पेश कर रहे हैं। CM ने शुरुआत में शेर पढ़ा। उन्होंने कहा कि न गिराया किसी को कभी, न किसी को उछाला, जहां आप पहुंचे छलांगें लगा-लगाकर, मैं भी वहां पहुंचा धीरे-धीरे। इससे पहले वह ऑल्टो कार में विधानसभा पहुंचे। हर वर्ग की मुख्यमंत्री सुक्खू के पिटारे पर नजर है। मगर, गंभीर आर्थिक संकट की वजह से इस बार के बजट में ज्यादा लोक लुभावन वादे और बड़ी घोषणाओं की कम उम्मीद है। सूत्र बताते हैं कि इस बार का बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस रहने वाला है। मुख्यमंत्री काफी बार कह चुके हैं कि वह गांव की जनता की जेब में पैसा डालना चाहते हैं, क्योंकि हिमाचल गांव में बसता है। 80 फीसदी से ज्यादा आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है। लिहाजा इस बार किसानों, बागवानों और पशुपालकों के लिए CM के पिटारे से कुछ ऐलान हो सकते हैं।
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -