हिमाचल में बर्फीले तूफान से बाल-बाल बचे ITBP जवान, VIDEO:पहाड़ से टूटी बर्फ कैंप से 200 मीटर दूर तक पहुंची, जवानों ने भागकर जान बचाई

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में रविवार दोपहर ITBP के जवान बर्फीले तूफान में बाल-बाल बच गए। एवलांच ITBP कैंप से 200 फीट की दूरी पर रुक गया। इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष डीसी राहुल कुमार ने बताया कि काजा मंडल में ग्यू स्थित ITBP कैंप में जवान सड़क से बर्फ हटाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पहाड़ों से बर्फ टूटकर गिरने लगी। एवलांच की स्पीड काफी तेज थी, लेकिन कैंप से महज 200 फीट की दूरी पर रुक गया। मौसम भी खुल गया है, लेकिन इसके बावजूद हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि वे खतरनाक इलाकों में जाने से बचें। एवलांच के 3 तस्वीरें... ................................... एवलांच से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... उत्तराखंड में बर्फ का पहाड़ धंसने से 8 मौतें, 46 बचाए गए; 28 फरवरी को हुआ था हादसा उत्तराखंड के चमोली में 28 फरवरी को आए एवलांच में फंसे 8 मजदूरों की मौत हुई। इनमें 4 की रेस्क्यू के बाद इलाज के दौरान मौत हुई, जबकि रविवार को 4 शव निकाले गए। 46 मजदूरों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। हादसे के दूसरे दिन 1 मार्च को 17 लोगों को निकाला गया था। 2 मार्च को 33 लोग निकाले गए थे। पूरी खबर पढ़ें...

Mar 2, 2025 - 17:02
 0
हिमाचल में बर्फीले तूफान से बाल-बाल बचे ITBP जवान, VIDEO:पहाड़ से टूटी बर्फ कैंप से 200 मीटर दूर तक पहुंची, जवानों ने भागकर जान बचाई
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में रविवार दोपहर ITBP के जवान बर्फीले तूफान में बाल-बाल बच गए। एवलांच ITBP कैंप से 200 फीट की दूरी पर रुक गया। इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष डीसी राहुल कुमार ने बताया कि काजा मंडल में ग्यू स्थित ITBP कैंप में जवान सड़क से बर्फ हटाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पहाड़ों से बर्फ टूटकर गिरने लगी। एवलांच की स्पीड काफी तेज थी, लेकिन कैंप से महज 200 फीट की दूरी पर रुक गया। मौसम भी खुल गया है, लेकिन इसके बावजूद हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि वे खतरनाक इलाकों में जाने से बचें। एवलांच के 3 तस्वीरें... ................................... एवलांच से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... उत्तराखंड में बर्फ का पहाड़ धंसने से 8 मौतें, 46 बचाए गए; 28 फरवरी को हुआ था हादसा उत्तराखंड के चमोली में 28 फरवरी को आए एवलांच में फंसे 8 मजदूरों की मौत हुई। इनमें 4 की रेस्क्यू के बाद इलाज के दौरान मौत हुई, जबकि रविवार को 4 शव निकाले गए। 46 मजदूरों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। हादसे के दूसरे दिन 1 मार्च को 17 लोगों को निकाला गया था। 2 मार्च को 33 लोग निकाले गए थे। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|