हरियाणा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फायरिंग:जीजा को मारने पहुंचा साला, थार को टक्कर मार चलाई गोली; गाड़ी पर BJP की झंडी लगी थी

हरियाणा के फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे पर थार सवार जीजा पर साले ने फायरिंग कर दी। जीजा ने बचने के लिए अपनी थार दौड़ाई, लेकिन साले ने हैरियर गाड़ी से पीछे थार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही हैरियर गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद दोनों में बीच सड़क पर हाथापाई हुई। इसके बाद साला फरार हो गया। साला भाजपा की झंडी लगी गाड़ी लेकर फायरिंग करने आया था। सूचना मिलते ही सेक्टर 17 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। युवक ने बताया कि मायके वाले पत्नी से तलाक का दबाव बना रहे हैं। वे एक करोड़ रुपए और प्रॉपर्टी नाम कराने को लेकर पीछे पड़े हैं। इसी बात को लेकर पत्नी की मौसी के लड़के ने गोली चलाई है। जीजा ने साले पर क्या आरोप लगाए जानिए.... पुलिस ने क्रेन से गाड़ियां हटाईं पुलिस को जब दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की टक्कर और गोलियां चलने की जानकारी मिली तो भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को वहां से हटाया। काफी देर तक एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक बाधित रहा। पुलिस बोली- इनका पारिवारिक मामला सेक्टर-17 थाना इंचार्ज कुलदीप ने बताया कि पवन की तरफ से शिकायत मिली है। अभी तक की जांच में यही सामने आया है कि ये इनका पारिवारिक मामला है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Aug 9, 2025 - 15:15
 0
हरियाणा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फायरिंग:जीजा को मारने पहुंचा साला, थार को टक्कर मार चलाई गोली; गाड़ी पर BJP की झंडी लगी थी
हरियाणा के फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे पर थार सवार जीजा पर साले ने फायरिंग कर दी। जीजा ने बचने के लिए अपनी थार दौड़ाई, लेकिन साले ने हैरियर गाड़ी से पीछे थार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही हैरियर गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद दोनों में बीच सड़क पर हाथापाई हुई। इसके बाद साला फरार हो गया। साला भाजपा की झंडी लगी गाड़ी लेकर फायरिंग करने आया था। सूचना मिलते ही सेक्टर 17 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। युवक ने बताया कि मायके वाले पत्नी से तलाक का दबाव बना रहे हैं। वे एक करोड़ रुपए और प्रॉपर्टी नाम कराने को लेकर पीछे पड़े हैं। इसी बात को लेकर पत्नी की मौसी के लड़के ने गोली चलाई है। जीजा ने साले पर क्या आरोप लगाए जानिए.... पुलिस ने क्रेन से गाड़ियां हटाईं पुलिस को जब दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की टक्कर और गोलियां चलने की जानकारी मिली तो भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को वहां से हटाया। काफी देर तक एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक बाधित रहा। पुलिस बोली- इनका पारिवारिक मामला सेक्टर-17 थाना इंचार्ज कुलदीप ने बताया कि पवन की तरफ से शिकायत मिली है। अभी तक की जांच में यही सामने आया है कि ये इनका पारिवारिक मामला है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार