सहरसा स्टेशन पर प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़:आरपीएफ और मद्य निषेध विभाग ने 2 तस्कर भी दबोचे

सहरसा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और मद्य निषेध विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 238 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुई है। बरामद सिरप की कीमत 44,030 रुपये आंकी गई है। आरपीएफ निरीक्षक धनंजय कुमार की टीम स्टेशन परिसर में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मद्य निषेध विभाग की टीम भी वहां पहुंची। दोनों टीमों ने प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर निगरानी शुरू की। टीमों को दो व्यक्ति बैग लेकर फुट ओवर ब्रिज की तरफ भागते दिखे। दोनों को घेरकर पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके बैग से Triprolidine Hydrochloride Codeine Phosphate Syrup WISCODIN कफ सिरप मिली। यह सिरप बिहार में प्रतिबंधित है। पिट्ठू बैग से 94 और हैंड बैग से 144 बोतलें बरामद हुईं। प्रत्येक बोतल 100 एमएल की थी। सिरप की बैच संख्या TBHY0040 और निर्माण तिथि अप्रैल 2025 है। एक बोतल की कीमत 185 रुपये है। पकड़े गए तस्करों की पहचान वंशी कुमार और संजय कुमार के रूप में हुई है। दोनों सहरसा के भारतीय नगर बटराहा के रहने वाले हैं। मद्य निषेध विभाग ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Jul 18, 2025 - 19:01
 0
सहरसा स्टेशन पर प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़:आरपीएफ और मद्य निषेध विभाग ने 2 तस्कर भी दबोचे
सहरसा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और मद्य निषेध विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 238 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुई है। बरामद सिरप की कीमत 44,030 रुपये आंकी गई है। आरपीएफ निरीक्षक धनंजय कुमार की टीम स्टेशन परिसर में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मद्य निषेध विभाग की टीम भी वहां पहुंची। दोनों टीमों ने प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर निगरानी शुरू की। टीमों को दो व्यक्ति बैग लेकर फुट ओवर ब्रिज की तरफ भागते दिखे। दोनों को घेरकर पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके बैग से Triprolidine Hydrochloride Codeine Phosphate Syrup WISCODIN कफ सिरप मिली। यह सिरप बिहार में प्रतिबंधित है। पिट्ठू बैग से 94 और हैंड बैग से 144 बोतलें बरामद हुईं। प्रत्येक बोतल 100 एमएल की थी। सिरप की बैच संख्या TBHY0040 और निर्माण तिथि अप्रैल 2025 है। एक बोतल की कीमत 185 रुपये है। पकड़े गए तस्करों की पहचान वंशी कुमार और संजय कुमार के रूप में हुई है। दोनों सहरसा के भारतीय नगर बटराहा के रहने वाले हैं। मद्य निषेध विभाग ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार