सरकारी स्कूल में जुम्मे की नमाज के लिए छुट्टी, प्राचार्य पर गिर सकती है गाज

रामनगर खेताडी और हल्द्वानी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा के सरकारी विद्यालयों में जुमे की नमाज के लिए मुस्लिम बच्चों को छुट्टी दिए जाने की खबरों को शासन प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में विद्यालय प्राचार्यों के ऊपर अनुशासन की गाज गिरने की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक हिंदुत्व […]

Dec 22, 2024 - 12:30
 0
सरकारी  स्कूल में जुम्मे की नमाज के लिए छुट्टी, प्राचार्य पर गिर सकती है गाज

रामनगर खेताडी और हल्द्वानी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा के सरकारी विद्यालयों में जुमे की नमाज के लिए मुस्लिम बच्चों को छुट्टी दिए जाने की खबरों को शासन प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में विद्यालय प्राचार्यों के ऊपर अनुशासन की गाज गिरने की बात कही जा रही है।

जानकारी के मुताबिक हिंदुत्व निष्ट संगठनों द्वारा रामनगर खेताडी राजकीय इंटर कॉलेज के मुस्लिम बच्चों को शुक्रवार के दिन जुम्मे की नमाज के लिए छुट्टी दिए जाने पर प्रशासन के सम्मुख एतराज जताया था। जिसके बाद विद्यालय प्राचार्य तिलक जोशी द्वारा सफाई दी गई थी कि ऐसा उन्होंने अभिभावकों के दबाव में किया था। ऐसे ही हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज में भी छुट्टी देने का मामला मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।

इस मामले में डीएम वंदना सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य शिक्षा अधिकारियों का जवाब तलब किया है। बताया गया है कि इस मामले में प्राचार्यों को निलंबित किए जाने की संस्तुति शासन को भेजी गई है। उधर हिंदू संस्थाओं ने इस मामले में विद्यालय प्रबंधन को चेताया है कि वे शिक्षा को शैक्षिक मर्यादाओं के साथ नहीं देंगे तो उसके घातक परिणाम उन्हें भुगतने होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|