शिमला के संजौली से तीन बौद्ध भिक्षु लापता:मॉनेस्ट्री से बिना बताए गायब हुए नाबालिग, तलाश में जुटी पुलिस

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली स्थित जोनांम मॉनेस्ट्री से तीन नाबालिग बौद्ध भिक्षु रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। इस संबंध में थाना ढली में प्रबंधन ने ढली पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। ईटा नगर के रहने वाले जानकारी के अनुसार जोनांम मॉनेस्ट्री के सगे दोरजे ने पुलिस को सूचना दी। दोरजे मूल रूप से अरुणाचल प्रदेश के ईटा नगर के रहने वाले हैं और वर्तमान में मॉनेस्ट्री में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीनों नाबालिग बिना किसी को सूचित किए मॉनेस्ट्री से कहीं चले गए हैं। पुलिस ने उनकी शिकायत भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पहले भी दो बौद्ध भिक्षु लापता हो चुके पुलिस लापता बच्चों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने शहर के सभी क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज को खंगाल चुकी है लेकिन अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है। बता दें कि इससे पहले भी इसी मॉनेस्ट्री से दो बौद्ध भिक्षु लापता हुए थे हालांकि वह कुछ दिनों में ही संजौली ढली क्षेत्र में मिल गए थे।

May 14, 2025 - 07:11
 0
शिमला के संजौली से तीन बौद्ध भिक्षु लापता:मॉनेस्ट्री से बिना बताए गायब हुए नाबालिग, तलाश में जुटी पुलिस
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली स्थित जोनांम मॉनेस्ट्री से तीन नाबालिग बौद्ध भिक्षु रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। इस संबंध में थाना ढली में प्रबंधन ने ढली पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। ईटा नगर के रहने वाले जानकारी के अनुसार जोनांम मॉनेस्ट्री के सगे दोरजे ने पुलिस को सूचना दी। दोरजे मूल रूप से अरुणाचल प्रदेश के ईटा नगर के रहने वाले हैं और वर्तमान में मॉनेस्ट्री में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीनों नाबालिग बिना किसी को सूचित किए मॉनेस्ट्री से कहीं चले गए हैं। पुलिस ने उनकी शिकायत भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पहले भी दो बौद्ध भिक्षु लापता हो चुके पुलिस लापता बच्चों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने शहर के सभी क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज को खंगाल चुकी है लेकिन अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है। बता दें कि इससे पहले भी इसी मॉनेस्ट्री से दो बौद्ध भिक्षु लापता हुए थे हालांकि वह कुछ दिनों में ही संजौली ढली क्षेत्र में मिल गए थे।
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -