विकेट पर विकेट… 47 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज का कमाल, T20 मैच में अकेले किए इतने शिकार

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट में पाकिस्तान के 47 साल के दिग्गज ने दमदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. उनकी इसी गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की.

Jul 29, 2025 - 19:16
 0
विकेट पर विकेट… 47 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज का कमाल, T20 मैच में अकेले किए इतने शिकार
विकेट पर विकेट… 47 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज का कमाल, T20 मैच में अकेले किए इतने शिकार

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में अभी तक कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है और फैंस का दिल जीता है. इस टूर्नामेंट कुल 6 टीमों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है. कुछ दिग्गजों ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से कमाल दिखाया है जबकि कुछ ने घातक गेंदबाजी की है. मंगलवार, 29 जुलाई को भी WCL 2025 में एक शानदार मैच खेला गया जिसमें पाकिस्तान के 47 साल के दिग्गज ने घातक गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम के बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया. ये विरोधी टीम थी ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस.

सईद अजमल ने दिखाया गेंदबाजी से कमाल

पाकिस्तान चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ WCL 2025 का 14वां मुकाबला खेला और उन्होंने इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रन पर ढेर हो गई. इसके पीछे का कारण सईद अजमल हैं. सईद अजमल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3.5 ओवर में 16 रन 6 विकेट झटके. उन्होंने किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और लगातार अंतराल में विकेट लिए. बता दें, अजमल ने 2015 में पाकिस्तान की ओर से अपना आखिरी इंटरनेशनल टी20 मैच खेला था.

इस मैच की बात की जाए तो उन्होंने सबसे पहले बेन डंक को अपना शिकार बनाया. डंक काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 14 गेंद पर 26 रन बना लिए थे. हालांकि उनकी अजमल के सामने एक न चली. इसके बाद उन्होंने डी आर्सी शार्ट, बेन कटिंग, डेनियल क्रिश्चियन, पीटर सिडल और स्टीव ओ’कीफ को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई. इनमें से कोई भी खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. यही नहीं क्रिश्चियन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. सईद अजमल ने घातक गेंदबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता.

74 रन पर ऑस्ट्रेलिया के आउट होने के बाद पाकिस्तान ने 8 ओवर के भीतर ही बिना विकेट खोए इस मैच को जीत लिया. सलामी बल्लेबाज शोएब मकसूद ने 28 रन की नाबाद पारी खेली जबकि शरजील खान ने 32 रन नॉटआउट बनाया. इस जीत के साथ पाकिस्तान चैंपियंस पॉइंट्स टेबल में 9 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस 5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.

सईद अजमल के टी20 में आंकड़े

सईद अजमल ने पाकिस्तान की ओर से 2009 से 2015 के बीच 64 मैच में 17.83 के औसत से 85 विकेट झटके. उन्होंने चार बार 4 विकेट हॉल लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो अजमल ने 11 मैच में 14.26 के औसत से 19 विकेट झटके हैं.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार