लोकप्रिय हो रहा ‘थैला और थाली अभियान’

प्रयागराज में जनवरी, 2025 में लगने वाले महाकुंभ में पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए ‘पर्यावरण संरक्षण गतिविधि’ के कार्यकर्ता ‘थैला और थाली अभियान’ चला रहे हैं। इसके अंतर्गत कार्यकर्ता आम लोगों से थैला और थाली मांगते हैं, जिनका कुंभ मेले में प्रयोग होगा। इसी कड़ी में गत दिनों पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर […]

Dec 11, 2024 - 15:04
 0
लोकप्रिय हो रहा ‘थैला और थाली अभियान’

प्रयागराज में जनवरी, 2025 में लगने वाले महाकुंभ में पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए ‘पर्यावरण संरक्षण गतिविधि’ के कार्यकर्ता ‘थैला और थाली अभियान’ चला रहे हैं। इसके अंतर्गत कार्यकर्ता आम लोगों से थैला और थाली मांगते हैं, जिनका कुंभ मेले में प्रयोग होगा।

इसी कड़ी में गत दिनों पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से संघ के विभाग-सह संघचालक ललित कुमार, विभाग कार्यवाह योगेश आर्य, गतिविधि के विभाग संयोजक विकास शर्मा ने अलीगढ़ के जिलाधिकारी विशाख जी. से भेंट की और उन्हें अभियान की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और अपनी ओर से भी थाली और थैला भेंट कर इस अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर ललित कुमार ने कहा कि महाकुंभ में विश्व के 50 से अधिक देशों से श्रद्धालु आएंगे। ऐसे में पर्यावरण का संदेश पूरी दुनिया तक जाना चाहिए। योगेश आर्य ने कहा कि अगले वर्ष 13 जनवरी से प्रयागराज में प्रारंभ होने वाले इस महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ेगा।

हमारी संस्कृति विश्व को सुख और शांति देने वाली है। ऐसे में घर-घर से थाली और थैला यदि महाकुंभ में भेजा जाएगा तो मेले में पॉलिथिन और अन्य कचरा नहीं होगा। गतिविधि का यह अभियान मानव कल्याण में बड़ी भूमिका का निर्वहन करेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|