लेक्चरर-कोच एग्जाम ग्रुप-ए पेपर की मॉडल आंसर-की जारी:कैंडिडेट्स 3 जुलाई तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति, 23 से 25 जून तक हुए थे एग्जाम

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित किए जा रहे प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत ग्रुप ए के जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्ट्डीज, हिंदी, ज्योग्राफी, इंग्लिश एवं गणित विषय की मॉडल आंसर की जारी कर दी गई है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया- उक्त विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 23 से 25 जून 2025 तक किया गया था। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल आंसर-की पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 1 से 3 जुलाई 2025 को रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के अनुसार ही दर्ज करनी होगी। परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही दर्ज करानी होगी। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है, तो उस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। 100 रुपए होगी फीस, ये रहेगा प्रोसेस आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी को एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करना होगा। इसके बाद परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन ऑब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकेगा। कुल आपत्ति शुल्क ई-मित्र कियोस्क अथवा अभ्यर्थी स्वयं भी रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे पर भुगतान कर आपत्तियां दर्ज कर सकता है। आयोग द्वारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है। शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही प्रस्तुत करें। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 1 से 3 जुलाई 2025 को रात्रि 12:00 बजे तक ही उपलब्ध है, उसके बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं। पढें ये खबर भी.... राजस्थान बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम के आवेदन शुरू:बिना लेट फीस 12 जुलाई लास्ट डेट; प्रैक्टिकल 31 जुलाई व एग्जाम 6 अगस्त से शुरू होंगे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सप्लीमेंट्री एग्जाम वर्ष 2025 के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा कराने की तिथियां जारी की गई हैं। सप्लीमेंट्री एग्जाम (प्रायोगिक) 31 जुलाई से तथा सप्लीमेंट्री परीक्षा (सैद्धांतिक) 6 अगस्त से प्रारंभ होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Jul 1, 2025 - 18:49
 0
लेक्चरर-कोच एग्जाम ग्रुप-ए पेपर की मॉडल आंसर-की जारी:कैंडिडेट्स 3 जुलाई तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति, 23 से 25 जून तक हुए थे एग्जाम
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित किए जा रहे प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत ग्रुप ए के जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्ट्डीज, हिंदी, ज्योग्राफी, इंग्लिश एवं गणित विषय की मॉडल आंसर की जारी कर दी गई है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया- उक्त विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 23 से 25 जून 2025 तक किया गया था। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल आंसर-की पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 1 से 3 जुलाई 2025 को रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के अनुसार ही दर्ज करनी होगी। परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही दर्ज करानी होगी। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है, तो उस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। 100 रुपए होगी फीस, ये रहेगा प्रोसेस आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी को एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करना होगा। इसके बाद परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन ऑब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकेगा। कुल आपत्ति शुल्क ई-मित्र कियोस्क अथवा अभ्यर्थी स्वयं भी रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे पर भुगतान कर आपत्तियां दर्ज कर सकता है। आयोग द्वारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है। शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही प्रस्तुत करें। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 1 से 3 जुलाई 2025 को रात्रि 12:00 बजे तक ही उपलब्ध है, उसके बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं। पढें ये खबर भी.... राजस्थान बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम के आवेदन शुरू:बिना लेट फीस 12 जुलाई लास्ट डेट; प्रैक्टिकल 31 जुलाई व एग्जाम 6 अगस्त से शुरू होंगे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सप्लीमेंट्री एग्जाम वर्ष 2025 के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा कराने की तिथियां जारी की गई हैं। सप्लीमेंट्री एग्जाम (प्रायोगिक) 31 जुलाई से तथा सप्लीमेंट्री परीक्षा (सैद्धांतिक) 6 अगस्त से प्रारंभ होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार