लाट साहब के जुलूस की जूतामार होली, भैंसागाड़ी की सवारी... शाहजहांपुर में अनूठे रंगोत्सव पर ढकी गई मस्जिदें

UP News: शाहजहांपुर मे होली के मौके पर 300 वर्ष पुरानी परंपरा लाट साहब का अनोखा जुलूस निकाला जाता है। जुलूस से 2 दिन पहले जिले की सभी मस्जिदों को ढक दिया जाता है। एक व्यक्ति को लाट साहब बनाकर भैंसागाड़ी से शहर में घुमाया जाता है। इस दौरान लोग रंगों के साथ जूते-चप्पल बरसाते हैं। चप्पे-चप्पे पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा जुलूस में गड़बड़ी बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Mar 12, 2025 - 11:01
 0
लाट साहब के जुलूस की जूतामार होली, भैंसागाड़ी की सवारी... शाहजहांपुर में अनूठे रंगोत्सव पर ढकी गई मस्जिदें
अभिषेक सक्सेना, शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में होली पर निकलने वाले लाट साहब के जुलूस को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर रही है। चौक कोतवाली में 980 लोगों की चालानी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी गई है। इनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकती है। एडीजी जोन रमित शर्मा ने पुलिस लाइन में पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। वहीं, जुलूस मार्ग पर स्थित धार्मिक स्थलों को तिरपाल से ढका जा रहा है ताकि सौहार्द कायम रहे। इसी क्रम में जुलूस मार्ग की बैरिकेडिंग कराने का काम भी शुरू हो गया। ईदगाह कमेटी के सचिव सैयद कासिम रजा ने मांग की है कि जुलूस रूट के स्थलों को ही ढका जाए, जो धार्मिक स्थल रूट पर नहीं है, उन्हें न ढका जाए। उधर, बड़े लाट साहब जुलूस के आयोजक संजय वर्मा ने बताया कि जुलूस को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। पुलिस प्रशासन भी तैयारियां कर रहा है। वहीं दूसरी ओर बड़े चौकसी से निकलता है। इस जुलूस पर पिछली बार सदर क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी को हुड़दंगियों ने निशाना बनाया था। इसे लेकर पुलिस ने विशेष सतर्कता बरत रही है। चौक कोतवाली पुलिस ने 980 लोगों की चालानी रिपोर्ट बनाई है, साथ ही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी भी रखी जाएगी। ड्रोन कैमरे भी हुड़दंगियों पर नजर रखेंगे। 300 साल पुरानी है परंपरा होली के मौके पर लाट साहब के पांच जुलूस निकाले जाते हैं। सबसे ज्यादा बड़े और छोटे लाट साहब को लेकर पुलिस चिंतित रहती है। एक व्यक्ति को लाट साहब बनाकर भैंसागाड़ी से घुमाया जाता है। लाट साहब पर जूता-चप्पलों के साथ रंगों की बौछार होती है। यह परंपरा करीब 300 साल पुरानी है। आरसी मिशन और चौकसी से निकलने वाले जुलूस में सबसे ज्यादा हुड़दंग होने के कारण पुलिस को यहां पर ज्यादा प्रबंधन करना पड़ता है। CCTV कैमरों से होगी लाट साहब जुलूस की निगरानीहोली पर छोटे लाट साहब का जुलूस 100 सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में निकाला जाएगा। इसके लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है। शांति व्यवस्था बनाए रखने को 438 लोगों को मुचलकों से पाबंद किया गया है। यही नहीं, जुलूस वाले दिन आपराधिक प्रवृत्ति के 22 लोगों को थाने में बिठाए रखने का निर्णय किया गया है। कोतवाली देते हैं सलामी परंपरा के मुताबिक,लाट साहब के कोतवाली पहुंचने के बाद कोतवाल लाट साहब को सलामी देते हैं। वहीं, लाट साहब पूरे साल दर्ज किए गए अपराधिक मामलें का कोतवाल ब्यौरा मांगते हैं। तो कोतवाल उन्हें रिश्वत के रूप में नकद राशि और शराब की बोतल देते हैं। पूर्व में जुलूस काफी तहजीब के साथ निकाला जाता था, पर समय बदलने के साथ इसका स्वरूप बदलता चला गया ऊँट पर बैठाकर नवाब को घुमाया स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर विकास खुराना ने बातचीत में बताया कि शाहजहांपुर शहर की स्थापना करने वाले नवाब बहादुर खान वंश के आखिरी शासक नवाब अब्दुल्ला खान के घर 1729 में होली के त्योहार पर हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्म मानने वाले होली खेलने गए थे। नवाब ने उनके साथ होली खेली थी। डॉक्टर खुराना के अनुसार बाद में नवाब को ऊँट पर बिठाकर पूरे शहर में घुमाया गया था, तब से यह परंपरा शाहजहांपुर में चली आ रही है। प्रतीकात्मक रूप में लाट साहब डॉक्टर खुराना ने बातचीत ने बताया आजादी के बाद इस जुलूस का नाम लाट साहब का जुलूस रख दिया गया उनके अनुसार ब्रिटिश शासन में गवर्नर को लाट साहब कहा जाता था उनके अनुसार ब्रिटिश शासन के प्रतीकात्मक वितृष्णा की भावना के चलते प्रत लाट साहब बनाए गए। व्यक्ति को भैंसागाड़ी पर बैठाकर उसको जूते और चप्पल मारने की परंपरा शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने कहा कि होली पर निकलने वाले दोनों लाट साहब के जुलूस पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी ।सीसीटीवी के साथ चार ड्रोन कै कैमरे के साथ एक अतिरिक्त वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। जुलूस में हुडदंगियों पर खास नजर रखी जाएगी ।माहौल खराब करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि जुलूस को लेकर नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। मार्ग में आने वाले सभी अतिक्रमण को हटाया गया है। नगर निगम की वालंटियर टीम अपना सहयोग प्रदान करेगी। जुलूस कमेटी अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा- लाट सहाब के जुलूस की 300 साल पुरानी परंपरा है। जुलूस कमेटी की तरफ से स्पेशल वालंटियर स्पेशल पुलिस ऑफिसर जुलूस का मोर्चा संभालेंगे। जुलूस कमेटी संयोजक दीप ने कहा- प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा इसको लेकर साथ जुलूस कमेटी की पीस कमेटी की बैठक भी की गई है ।शाहजहांपुर गंगा -जमुना तहजीब का शहर है यह एकता आगे भी कम रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,