राहुल गांधी के नेताओं को निकालने वाले बयान पर जानिए अहमद पटेल की बेटी ने क्या कहा?

Rahul Gandhi's Statement Row: अहमद पटेल की बेटी ने कहा कि मुझे लगता है राहुल गांधी को अबतक सही फीडबैक नहीं मिलता था, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं कर पाते थे.

Mar 8, 2025 - 19:24
 0
राहुल गांधी के नेताओं को निकालने वाले बयान पर जानिए अहमद पटेल की बेटी ने क्या कहा?

राहुल गांधी के बयान पर अहमद पटेल की बेटी और कांग्रेस नेता मुमताज़ पटेल ने कहा कि मुझे पार्टी में कोई पद नहीं मिला है. न पीसीसी में, न कहीं और. मेरा कोई रोल था नहीं, इसलिए मैं दिल्ली में हूं. राहुल गांधी के भाषण से हिम्मत मिलती है कि खुल कर बोल सकें. ऐसे बहुत लोग बैठे हैं पार्टी में, जो मेरे जैसे कार्यकर्ताओं को रोकते हैं अपने निजी स्वार्थों की वजह से. जिसके चलते पार्टी कमज़ोर ही होती है. उम्मीद करती हूं कि राहुल गांधी को ज़मीनी सच्चाई की समझ आ गई है. 

मुमताज़ पटेल ने कहा कि इसलिए मैं भी हिम्मत करके बोल रही हूं कि हम भी पार्टी में हैं. पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं, लेकिन मौक़ा नहीं मिलता. ऐसे बहुत लोग हैं, जो बीजेपी के लिए काम करते हैं. पिछले 30 सालों से सरकार में नहीं हैं तो कैसे उन लोगों का काम चल रहा है. उम्मीद करती हूं कि कुछ न कुछ बड़ा बदलाव आएगा और आज महिला दिवस पर कहना चाहती हूं राहुल गांधी से कि महिलाओं को मौक़ा दीजिए.

अहमद पटेल की बेटी ने कहा कि मुझे लगता है राहुल गांधी को अबतक सही फीडबैक नहीं मिलता था, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं कर पाते थे. आपको बता दें कि आज अहमदाबाद में राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में पार्टी में दो तरह के लोग हैं. एक वो जो पार्टी का सम्मान करते हैं, उसकी विचारधारा पर चलते हैं और एक वो, जो बीजेपी के लिए काम करते हैं. ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर भी निकलना पड़े तो निकाल देना चाहिए. राहुल गांधीने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी गुजरात के लोगों को रास्ता नहीं दिखा पाई है, इसलिए लोगों का समर्थन नहीं मिल पाया. राहुल गांधी का पूरा भाषण यहां क्लिक कर जानिए.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस में कुछ लोग बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं, जरूरत पड़ने पर 30-40 लोगों को हटाया जा सकता है: राहुल गांधी

दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने गई बुजुर्ग महिला पहुंच गईं ICU, जानिए पूरा मामला और Air India का जवाब 

जबरन धर्म परिवर्तन करने वालों को मौत की सजा... MP के CM मोहन यादव का महिला दिवस पर ऐलान 

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,