रक्तदान शिविर संपन्न

गत 30 मार्च को हिंदू नव वर्ष के अवसर पर ‘डॉ. हेडगेवार स्मृति समिति’ द्वारा सूरजमल विहार, दिल्ली में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह श्री उत्तम, पूर्वी विभाग के सह विभाग कार्यवाह श्री सुरेश व गीता बाल भारती की प्राचार्या श्रीमती शालिनी मिढ़ा द्वारा […]

Apr 5, 2025 - 06:01
 0
रक्तदान शिविर संपन्न

गत 30 मार्च को हिंदू नव वर्ष के अवसर पर ‘डॉ. हेडगेवार स्मृति समिति’ द्वारा सूरजमल विहार, दिल्ली में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह श्री उत्तम, पूर्वी विभाग के सह विभाग कार्यवाह श्री सुरेश व गीता बाल भारती की प्राचार्या श्रीमती शालिनी मिढ़ा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिविर में 70 भगिनी व बंधुओं ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में हेडगेवार अस्पताल के डॉ. आलोक सिंह व उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।

कोटा में भव्य शोभायात्रा

गत मार्च को कोटा में ‘सर्व हिंदू समाज’ के आह्वान और ‘हिंदू नववर्ष आयोजन समिति’ के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली गई। इसमें लाखों लोगों ने भाग लिया। वहां के दृश्य को देखकर लोगों ने कहा कि यह कोटा के इतिहास में सबसे बड़ी शोभायात्रा थी।

समिति के अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल एवं महामंत्री छगन माहुर ने दावा किया कि शोभायात्रा में सवा से डेढ़ लाख जनसमूह की सहभागिता रही। इसमें मातृशक्ति की संख्या 80 से 90 हजार के बीच रहने संभावना है। शोभायात्रा में कोटा शहर के सभी 12 नगरों की 500 से अधिक बस्तियों एवं उपबस्तियों से मातृशक्ति एवं युवाशक्ति झांकियों और डीजे के साथ नाचते हुए शामिल हुई।

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -