योगी सरकार ने आईएएस अभिषेक प्रकाश पर की कार्रवाई, अखिलेश ने पूछा- बुलडोजर चलेगा या बंटवारे से सब निपट जाएगा
IAS Abhishek Prakash And Akhilesh Yadav News: सोलर इंडस्ट्री लगाने के नाम पर उद्यमी से 5 प्रतिशत की कमीशन मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जोरदार हमला बोला है। अखिलेश ने पूछा कि बुलडोजर की कार्रवाई होगी या फिर बंटवारे से सब निपट जाएगा।


इन्वेस्ट यूपी को लेकर राजनीति
जैसे ही जब बात उछल गई तो मजबूरन दिखावटी कदम उठाना ही पड़ गया। सपा मुखिया ने आगे कहा कि इनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा या बंटवारे से सब निपट जाएगा। बता दें, सोलर इंडस्ट्री लगाने वाले उद्यमी विश्वजीत दत्ता ने इन्वेस्ट यूपी में आवेदन किया था। इसके बाद इन्वेस्ट यूपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उद्यमी से जैन नाम शख्स से बात करने के लिए कहा था। जब उद्यमी ने जैन से फोन पर बात की तो जैन ने उद्यमी से 5 प्रतिशत की मांग की, जिसे उद्यमी ने देने से मना कर दिया था। तब जैन ने कहा कि कितना भी प्रयास कर लो लेकिन आना मेरे पास ही पड़ेगा, तभी काम होगा।अभिषेक प्रकाश की संपत्ति की जांच
इस मामले की शिकायत उद्यमी ने उच्च लेवल पर की। मामला सीएम के संज्ञान में आने के बाद रिश्वत मांगने वाले निकान्त जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो अब उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस जांच भी शुरू होने जा रही है।What's Your Reaction?



