योगी सरकार ने आईएएस अभिषेक प्रकाश पर की कार्रवाई, अखिलेश ने पूछा- बुलडोजर चलेगा या बंटवारे से सब निपट जाएगा

IAS Abhishek Prakash And Akhilesh Yadav News: सोलर इंडस्ट्री लगाने के नाम पर उद्यमी से 5 प्रतिशत की कमीशन मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जोरदार हमला बोला है। अखिलेश ने पूछा कि बुलडोजर की कार्रवाई होगी या फिर बंटवारे से सब निपट जाएगा।

Mar 22, 2025 - 17:18
 0
योगी सरकार ने आईएएस अभिषेक प्रकाश पर की कार्रवाई, अखिलेश ने पूछा- बुलडोजर चलेगा या बंटवारे से सब निपट जाएगा
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: में सोलर इंडस्ट्री लगाने के लिए उद्यमी से 5 प्रतिश रिश्वत मांगने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उद्यमी की शिकायत पर यूपी की अफसरशाही में हड़कंप मच गया है। ने रिश्वत की मांग करने वाले आरोपी निकांत जैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि इन्वेस्ट यूपी के सीईओ रहे आईएएस अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद यूपी का राजनीतिक पारा भी बढ़ गया है। सपा मुखिया ने इस मामले पर जोरदार हमला बोल दिया है। अखिलेश ने निशाना साधते हुए पूछा कि इनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा या बंटवारे से सब निपट जाएगा।पूर्व मुख्यमंत्री औरसपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अब समझ में आया की सरकार में इंवेस्टमेंट समिट क्यों कराई जाती रही हैं। इसके पीछे निवेश नहीं बल्कि कमीशनखोरी का भाजपाई लालच काम करता है। अखिलेश ने कहा कि तभी ऐसे अनुभवी अधिकारी को इतना महत्वपूर्ण काम दिया गया है। प्रदेश भर की स्किल मैपिंग करवाने की बात करनेवाले, ऐसे अधिकारी के मन-मस्तिष्क की चतुराई को नहीं समझ सके या फिर जब तक ये गोरखधंधा सबकी मिलीभगत से चलता रहा तब तक चुप थे।

इन्वेस्ट यूपी को लेकर राजनीति

जैसे ही जब बात उछल गई तो मजबूरन दिखावटी कदम उठाना ही पड़ गया। सपा मुखिया ने आगे कहा कि इनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा या बंटवारे से सब निपट जाएगा। बता दें, सोलर इंडस्ट्री लगाने वाले उद्यमी विश्वजीत दत्ता ने इन्वेस्ट यूपी में आवेदन किया था। इसके बाद इन्वेस्ट यूपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उद्यमी से जैन नाम शख्स से बात करने के लिए कहा था। जब उद्यमी ने जैन से फोन पर बात की तो जैन ने उद्यमी से 5 प्रतिशत की मांग की, जिसे उद्यमी ने देने से मना कर दिया था। तब जैन ने कहा कि कितना भी प्रयास कर लो लेकिन आना मेरे पास ही पड़ेगा, तभी काम होगा।

अभिषेक प्रकाश की संपत्ति की जांच

इस मामले की शिकायत उद्यमी ने उच्च लेवल पर की। मामला सीएम के संज्ञान में आने के बाद रिश्वत मांगने वाले निकान्त जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो अब उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस जांच भी शुरू होने जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,