यूपी में पति ने ब्वॉयफ्रेंड से भरवाई पत्नी की मांग, गांववाले बने गवाह, बच्चों को लेकर कही ये बात

मेरठ और औरैया हत्याकांड के बाद विवाहेत्तर संबंधों से जुड़ा ये नया मामला है, जिसमें पति ने बिना किसी लड़ाई झगड़े के पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. (पंकज कुमार गुप्ता)

Mar 26, 2025 - 17:58
 0  10
यूपी में पति ने ब्वॉयफ्रेंड से भरवाई पत्नी की मांग, गांववाले बने गवाह, बच्चों को लेकर कही ये बात

मेरठ और औरैया हत्याकांड के बाद एक नया ही मामला सामने आया है. जहां दोनों मामलों में विवाहेत्तर संबंधों का अंत मर्डर और जेल पर हुआ वहीं यूपी के संतनगर में अलग ही कहानी सामने आई है. यहां एक शादीशुदा और दो बच्चों की मां को गांव के नौजवान से प्यार हुआ तो पति ने भी तुरंत दोनों की शादी करवा दी. बताया जा रहा है कि जब पति को पता चला तो उसने दोनों को समझाने की कोशिश की,लेकिन पत्नी नहीं मानी उसने कहा कि वह प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है तो उसने दोनों की शादी करवा दी. जानकारी मिली है कि पति ने पत्नी को कहा कि तुम जाओ, बच्चों को मैं पालूंगा.

इस शादी के बाद बबलू और राधिका का नौ साल पुराना रिश्ता टूट गया. 2017 में बबलू की शादी बेघघाट थाना क्षेत्र के भूलन चक गांव की राधिका से हुई थी. दोनों का जीवन सुखी चल रहा था दोनों की  शादी के बाद दो बच्चे (बेटा 7 साल और बेटी दो साल ) भी हुए थे.

बबलू परिवार की जिम्मेदारी बढ़ने के बाद बाहर आजीविका कमाने निकल गया, तो पीछे से बबलू की पत्नी का अफेयर गांव के ही विकास से हो गया. दोनों को कई बार गांव वालों में साथ में देखा. इसकी भनक जब बबलू को लगी तो उसे यकीन ही नहीं हुआ. उसने लड़ने-झगड़ने के बजाय पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने देखा कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. वह समझ गया कि उसकी पत्नी ने पक्का इरादा कर लिया है कि वह उसके साथ नहीं रहेगी. उसने पत्नी का इरादा समझकर गांव के बड़े बुजुर्गों से बात की और कहा कि उसकी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी जाए. इसके बाद वह अपनी पत्नी को साथ लेकर धनघटा तहसील पहुंचा और शपथ पत्र बनवाते हुए पत्नी को उसके प्रेमी के हाथों सौप दिया. उसके बाद दोनों पक्षों ने धनघटा स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर शादी रचवा दी.

दोनों की शादी की एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें गांववालों के सामने दोनों शादी कर रहे हैं. राधिका की विकास मांग भर रहा है. नीली साड़ी पहने राधिका घूंघट किए हुए है.दोनों के चेहरे पर कोई भाव नहीं है. बस वहां मौजूद लोग जो कह रहे हैं वो कर रहे हैं. कई लोग वहां खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं. पति भी वहीं मौजूद है, वह भी बस जैसे अपनी जिम्मेदारी निभाता दिख रहा है, पत्नी से जुदाई का गम उसके चेहरे से साफ झलक रहा है.

सोशल मीडिया पर इस शादी का वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमें लोग सवाल उठा रहे हैं. ज्यादातर ने इनके बच्चों पर इसका असर पड़ने की बात कही है. वहीं कुछ ने कहा है कि ये प्रेम में अंधे होकर ये अपराध करें, इससे अच्छा है कि मामले को खत्म कर लिया जाए. पति ने सही कदम उठाया. कल को रास्ते से हटाने के लिए कत्ल हो या कोई क्राइम हो जैसा कि मेरठ और औरैया वाले मामले में हुआ, उससे तो अच्छा है कि दोनों की शादी करवा दी. वहीं कुछ लोगों ने पति से सहानुभूति जताई तो कुछ ने बच्चों के लिए चिंता भी जताई कि अब उन्हें मां का प्यार कैसे मिलेगा. उनकी क्या गलती है. कुछ यूजर्स ये सवाल उठाते नजर आए.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।