युद्धविराम के बाद इजरायल का हमास पर सबसे बड़ा हवाई हमला: गाजा में 44 से अधिक की मौत, बंधक संकट गहराया

इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच बंधकों की अदला बदली चल रही है। लेकिन, इसी की आड़ में हमास एक बार फिर से गाजा में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन, इस बीच इसकी खबर इजरायल को लग गई। इसके बाद आतंकी संगठन के खिलाफ इजरायल ने मंगलवार (18 मार्च, 2025) […]

Mar 19, 2025 - 06:42
 0
युद्धविराम के बाद इजरायल का हमास पर सबसे बड़ा हवाई हमला: गाजा में 44 से अधिक की मौत, बंधक संकट गहराया
Israel Air Strike on Gaza

इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच बंधकों की अदला बदली चल रही है। लेकिन, इसी की आड़ में हमास एक बार फिर से गाजा में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन, इस बीच इसकी खबर इजरायल को लग गई। इसके बाद आतंकी संगठन के खिलाफ इजरायल ने मंगलवार (18 मार्च, 2025) को बड़ी एयरस्ट्राइक कर दी।

युद्ध विराम के बाद सबसे बड़ा हमला

सुबह-सुबह किए गए हवाई हमले में अब तक 44 से अधिक की मौत की सूचना है। इस बात का दावा खुद हमास के कंट्रोल वाले गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया है। इस हमले को लेकर प्राधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि अब वो सैन्य शक्ति में वृद्धि के साथ ही हमास के खिलाफ कार्रवाईयों को भी तेज करेगा है। पीएम नेतन्याहू ने भी इस हमले के पीछे के कारणों का खुलासा किया और कहा कि ये युद्ध विराम की वार्ता के प्रयासों को आगे बढ़ाने में कमी के चलते किया गया है।

हमास नए हमले की कर रहा था साजिश

वहीं एक इजरायली अधिकारी ने अपनी पहचान को गुप्त रखते हुए दावा किया है कि आतंकी संगठन फिर से इजरायल पर हमले की योजना बना रहा था। इसके बाद से इजरायल हमास के लड़कों, नेताओं और बुनियादी ढांचों को नष्ट कर रहा है। सरकार हवाई हमलों के अलावा ग्राउंड ऑपरेशन को विस्तार देने की योजना पर विचार कर रही है।

गाजा में खोल देंगे नरक के द्वार

इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही हमास ने सभी बंधकों को रिहा नहीं किया तो गाजा में नर्क के द्वार खोल देंगे। ये लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी, जब तक कि इजरायल का एक एक बंधक वापस नहीं आ जाता है।

स्टीव विटकॉफ ने भी दी चेतावनी

वहीं सप्ताहांत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने हमास को चेतावनी दी है कि वो बिना एक वक्त गंवाए इजरायल के सभी जीवित बंधकों को रिहा कर दे। अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

कहां तक पहुंची बंधक डील

गौरतलब है कि जनवरी में युद्धविराम समझौता लागू होने के बाद 6 सप्ताह के समय में हमास ने 2000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले करीब तीन दर्जन इजरायली बंधकों को छोड़ा है। दावा किया जा रहा है कि करीब 60 बंधक अभी भी उसके कब्जे में हैं। इस बीच युद्ध विराम समाप्त हो गया है। इसके बाद अब एक बार फिर से इजरायल ने आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं।

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -