मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:संसद में खड़गे बोले- कुंभ भगदड़ में हजार मौतें; 10 ग्राम सोना ₹82,704 का; बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं

नमस्कार, कल की बड़ी खबर संसद के बजट सत्र से जुड़ी रही। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। एक खबर सोने की कीमत की रही, जिसमें इस साल 6,542 रुपए का इजाफा हुआ है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. संसद में खड़गे बोले- कुंभ भगदड़ में हजारों लोग मारे गए, धनखड़ ने बयान वापस लेने को कहा महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों को लेकर बजट सेशन में विपक्ष ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, '29 जनवरी को महाकुंभ में हुई भगदड़ में मारे गए हजारों लोगों को मेरी श्रद्धांजलि।' राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें बयान वापस लेने को कहा। इस पर खड़गे ने कहा कि सही आंकड़ा बताएं, माफी मांग लूंगा। दूसरे अमृत स्नान पर भगदड़ हुई थी: महाकुंभ में 28 जनवरी को मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले रात करीब 2 बजे भगदड़ हुई थी। यूपी सरकार ने 17 घंटे बाद 30 मौतों और 60 लोगों के घायल होने की बात कही। विपक्ष के नेताओं का कहना है कि मौतों का आंकड़ा सही नहीं है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. राहुल ने मोदी की तारीफ की, UPA की खामी गिनाई, कहा- बेरोजगारी का जवाब UPA भी नहीं दे पाई संसद में बजट सत्र के तीसरे दिन राहुल गांधी 40 मिनट बोले। उन्होंने कहा- बेरोजगारी पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली हमारी UPA सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की NDA सरकार कुछ नहीं कर पाई। PM मोदी का 'मेक इन इंडिया' एक अच्छा आइडिया था, लेकिन नतीजा आपके सामने है। मैं प्रधानमंत्री को दोष नहीं दे रहा, यह कहना सही नहीं कि उन्होंने कोशिश नहीं की, लेकिन वे असफल रहे। चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाया: राहुल ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने इस बात से इनकार कर दिया कि चीन की सेना ने हमारी सीमा में घुसपैठ की। आर्मी ने प्रधानमंत्री के इस दावे का खंडन किया है।' इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 'आप जो बोल रहे हैं, उसका सबूत आपको सदन में पेश करना होगा।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. महाकुंभ: आखिरी अमृत स्नान 2.33 करोड़ ने डुबकी लगाई; भगदड़ मामले पर सुनवाई से SC का इनकार वसंत पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान हुआ। इसमें 30 से ज्यादा देशों के लोग पहुंचे। सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े ने, फिर अन्य 12 अखाड़ों ने स्नान किया। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने महाकुंभ भगदड़ मामले पर सुनवाई से इनकार कर दिया और हाईकोर्ट जाने को कहा। याचिका में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी करने की मांग की गई थी। बीते दिन 2.33 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया: शाम 6 बजे तक 2.33 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। 13 जनवरी से अब तक 34.97 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। दो और विशेष स्नान 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) और 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) को हैं। 26 फरवरी तक चलने वाले कुंभ में 50 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. दिल्ली चुनाव: केजरीवाल बोले- हम AAP 55 सीटें जीत रहें, मोदी छात्रों से बोले- AAP आपके भविष्य से खिलवाड़ कर रही दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन AAP, कांग्रेस और BJP नेताओं ने रोड शो और रैली की। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कस्तूरबा नगर में, जबकि केजरीवाल ने दिल्ली CM आतिशी के समर्थन में कालकाजी में रोड शो किया। केजरीवाल ने X पर लिखा- AAP की 55 सीट आ रही हैं, लेकिन महिलाएं जोर लगा दें, अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझाएं तो 60 से ज्यादा भी आ सकती हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा की। उन्होंने कहा- दिल्ली में AAP सरकार बच्चों को 9वीं कक्षा के बाद आगे नहीं जाने देते। केवल वही आगे जाते हैं, जिनकी पास होने की गारंटी होती है। AAP सरकार अपनी इमेज सुधारने के लिए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं, टूर्नामेंट तक पीठ की चोट से रिकवरी मुश्किल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी टेस्ट में उनकी पीठ में खिंचाव आया था। बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रिकवर होना मुश्किल है। उनकी जगह हर्षित राणा को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। ICC ने स्क्वॉड में बदलाव के लिए 11 फरवरी तक की डेटलाइन रखी है। बुमराह मेडिकल टीम की निगरानी में: बुमराह सोमवार को बैक इंजरी की जांच कराने बेंगलुरु पहुंचे। वे 2-3 दिन तक BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। बुमराह अगर समय पर फिट हो जाते हैं, तो टीम में बने रहेंगे। हालांकि वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। सीरीज का आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. 10 ग्राम सोने की कीमत ₹82704, ये ऑल टाइम हाई, 34 दिन में 6,542 रुपए चढ़ा दाम 10 ग्राम सोने की कीमत 618 रुपए बढ़कर 82,704 रुपए हो गई है। ये ऑलटाइम हाई है। इस साल सोने के दाम ₹6,542 बढ़े हैं। बीते दिन चांदी ₹220 सस्ती होकर 93,313 रुपए किलो पर आ गई। सोने में तेजी की वजह: सोने के दाम बढ़ने की एक वजह डॉलर के मुकाबले रुपए का कमजोर होना भी है। महंगाई बढ़ने से भी सोने की कीमत को सपोर्ट मिल रहा है। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ने से लोग गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश बढ़ा रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. विधायक के भाई ने बेटे की हत्या की, उज्जैन में जमीन विवाद को लेकर मारी दो गोली उज्जैन में BJP विधायक सतीश मालवीय

Feb 4, 2025 - 06:25
 0
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:संसद में खड़गे बोले- कुंभ भगदड़ में हजार मौतें; 10 ग्राम सोना ₹82,704 का; बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं
नमस्कार, कल की बड़ी खबर संसद के बजट सत्र से जुड़ी रही। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। एक खबर सोने की कीमत की रही, जिसमें इस साल 6,542 रुपए का इजाफा हुआ है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. संसद में खड़गे बोले- कुंभ भगदड़ में हजारों लोग मारे गए, धनखड़ ने बयान वापस लेने को कहा महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों को लेकर बजट सेशन में विपक्ष ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, '29 जनवरी को महाकुंभ में हुई भगदड़ में मारे गए हजारों लोगों को मेरी श्रद्धांजलि।' राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें बयान वापस लेने को कहा। इस पर खड़गे ने कहा कि सही आंकड़ा बताएं, माफी मांग लूंगा। दूसरे अमृत स्नान पर भगदड़ हुई थी: महाकुंभ में 28 जनवरी को मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले रात करीब 2 बजे भगदड़ हुई थी। यूपी सरकार ने 17 घंटे बाद 30 मौतों और 60 लोगों के घायल होने की बात कही। विपक्ष के नेताओं का कहना है कि मौतों का आंकड़ा सही नहीं है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. राहुल ने मोदी की तारीफ की, UPA की खामी गिनाई, कहा- बेरोजगारी का जवाब UPA भी नहीं दे पाई संसद में बजट सत्र के तीसरे दिन राहुल गांधी 40 मिनट बोले। उन्होंने कहा- बेरोजगारी पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली हमारी UPA सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की NDA सरकार कुछ नहीं कर पाई। PM मोदी का 'मेक इन इंडिया' एक अच्छा आइडिया था, लेकिन नतीजा आपके सामने है। मैं प्रधानमंत्री को दोष नहीं दे रहा, यह कहना सही नहीं कि उन्होंने कोशिश नहीं की, लेकिन वे असफल रहे। चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाया: राहुल ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने इस बात से इनकार कर दिया कि चीन की सेना ने हमारी सीमा में घुसपैठ की। आर्मी ने प्रधानमंत्री के इस दावे का खंडन किया है।' इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 'आप जो बोल रहे हैं, उसका सबूत आपको सदन में पेश करना होगा।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. महाकुंभ: आखिरी अमृत स्नान 2.33 करोड़ ने डुबकी लगाई; भगदड़ मामले पर सुनवाई से SC का इनकार वसंत पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान हुआ। इसमें 30 से ज्यादा देशों के लोग पहुंचे। सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े ने, फिर अन्य 12 अखाड़ों ने स्नान किया। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने महाकुंभ भगदड़ मामले पर सुनवाई से इनकार कर दिया और हाईकोर्ट जाने को कहा। याचिका में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी करने की मांग की गई थी। बीते दिन 2.33 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया: शाम 6 बजे तक 2.33 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। 13 जनवरी से अब तक 34.97 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। दो और विशेष स्नान 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) और 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) को हैं। 26 फरवरी तक चलने वाले कुंभ में 50 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. दिल्ली चुनाव: केजरीवाल बोले- हम AAP 55 सीटें जीत रहें, मोदी छात्रों से बोले- AAP आपके भविष्य से खिलवाड़ कर रही दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन AAP, कांग्रेस और BJP नेताओं ने रोड शो और रैली की। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कस्तूरबा नगर में, जबकि केजरीवाल ने दिल्ली CM आतिशी के समर्थन में कालकाजी में रोड शो किया। केजरीवाल ने X पर लिखा- AAP की 55 सीट आ रही हैं, लेकिन महिलाएं जोर लगा दें, अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझाएं तो 60 से ज्यादा भी आ सकती हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा की। उन्होंने कहा- दिल्ली में AAP सरकार बच्चों को 9वीं कक्षा के बाद आगे नहीं जाने देते। केवल वही आगे जाते हैं, जिनकी पास होने की गारंटी होती है। AAP सरकार अपनी इमेज सुधारने के लिए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं, टूर्नामेंट तक पीठ की चोट से रिकवरी मुश्किल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी टेस्ट में उनकी पीठ में खिंचाव आया था। बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रिकवर होना मुश्किल है। उनकी जगह हर्षित राणा को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। ICC ने स्क्वॉड में बदलाव के लिए 11 फरवरी तक की डेटलाइन रखी है। बुमराह मेडिकल टीम की निगरानी में: बुमराह सोमवार को बैक इंजरी की जांच कराने बेंगलुरु पहुंचे। वे 2-3 दिन तक BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। बुमराह अगर समय पर फिट हो जाते हैं, तो टीम में बने रहेंगे। हालांकि वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। सीरीज का आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. 10 ग्राम सोने की कीमत ₹82704, ये ऑल टाइम हाई, 34 दिन में 6,542 रुपए चढ़ा दाम 10 ग्राम सोने की कीमत 618 रुपए बढ़कर 82,704 रुपए हो गई है। ये ऑलटाइम हाई है। इस साल सोने के दाम ₹6,542 बढ़े हैं। बीते दिन चांदी ₹220 सस्ती होकर 93,313 रुपए किलो पर आ गई। सोने में तेजी की वजह: सोने के दाम बढ़ने की एक वजह डॉलर के मुकाबले रुपए का कमजोर होना भी है। महंगाई बढ़ने से भी सोने की कीमत को सपोर्ट मिल रहा है। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ने से लोग गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश बढ़ा रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. विधायक के भाई ने बेटे की हत्या की, उज्जैन में जमीन विवाद को लेकर मारी दो गोली उज्जैन में BJP विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, मंगल मालवीय का बेटे अरविंद (30) से जमीन और किराना दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी इतनी बढ़ी कि गुस्से में मंगल ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे अरविंद पर 3 फायर किए। पहली गोली चलने के बाद वो छत की तरफ भागा तो पिता भी उसके पीछे दौड़े। इसके बाद सीढ़ियों पर दो और गोलियां मारी। एक गोली सिर और दूसरी छाती पर लगने से अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। 7 बीघा जमीन को लेकर विवाद: पुलिस के मुताबिक, आरोपी मंगल के दो बेटे, दो बेटियां हैं। परिवार के पास उज्जैन में करीब 7 बीघा जमीन है। अरविंद बड़ा बेटा था। छोटे बेटे का नाम रविंद्र है। अरविंद शादीशुदा था, उसका एक बेटा है। पिता-बेटे के बीच देवास की पैतृक जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा था। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… कुंभ ब्रीफ: संगम तट पर बटुक कन्याओं की खास आरती, आज CM योगी प्रयागराज आएंगे यूपी के CM योगी आदित्यनाथ आज आज प्रयागरात महाकुंभ पहुंचेंगे। महाकुंभ में रोज क्या हो रहा है और अगले दिन क्या होने वाला है, उससे जुड़ी सारी जरूरी जानकारी के लिए हर सुबह देखिए ‘कुंभ मॉर्निंग ब्रीफ’। पूरी जानकारी यहां मिलेगी... अब खबर हटके... इराक में मुर्गों का ब्यूटी कॉन्टेस्ट इराक के कुर्दिस्तान में मुर्गों का ब्यूटी कॉन्टेस्ट हुआ। मुर्गों को उनकी नस्ल, आकार, रंग, पंख की क्वालिटी और शरीर की संरचना देखकर परखा गया। ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए मुर्गों को कई हफ्ते पहले से तैयार किया जा रहा था। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... मेष राशि वालों की नौकरी और बिजनेस के लिए अच्छा दिन रहेगा। सिंह राशि के लोगों को खास काम में सफलता मिलेगी। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|