मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही; MP में डॉक्टर की दादागिरी का वीडियो वायरल; पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को झटका

नमस्कार, कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर में बादल फटने और लैंडस्लाइड की रही। एक खबर BJP सांसद के बयान की रही, जिन्होंने पूर्व चुनाव आयुक्त को मुस्लिम आयुक्त बताया। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... ???? कल की बड़ी खबरें... 1. जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही; बाढ़ और भूस्खलन से 3 लोगों की मौत, 100 लोगों का रेस्क्यू जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने 100 लोगों को रेस्क्यू किया। जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। रामबन में लैंडस्लाइड की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया। कई गाड़ियां और घर तबाह हो गए। प्रशासन ने मौसम सामान्य होने तक हाईवे से दूर रहने की अपील की है। बादल फटना होता क्या है: छोटे से इलाके में बहुत कम समय में बहुत ज्यादा बारिश होने को बादल फटना कहते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक जब अचानक 20 से 30 वर्ग किलोमीटर के इलाके में एक घंटे या उससे कम समय में 100mm या उससे ज्यादा बारिश हो जाए तो इसे बादल फटना कहते हैं। पढ़ें पूरी खबर... 2. BJP सांसद बोले- कुरैशी चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे; कुरैशी ने वक्फ कानून पर सवाल उठाए थे भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी पर निशाना साधा। दुबे ने कहा आप चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे। झारखंड के संथाल परगना में आपके कार्यकाल में सबसे ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोटर बनाया गया। कुरैशी ने 17 अप्रैल को X पोस्ट किया था, जिसमें वक्फ कानून को मुस्लिम भूमि हड़पने की योजना बताया था। एक दिन पहले कहा था- सुप्रीम कोर्ट सीमाएं लांघ रहा: एक दिन पहले ही निशिकांत ने सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर टिप्पणी की थी। हालांकि BJP ने निशिकांत के बयान को उनकी निजी राय बताया था। वक्फ कानून के केस में पैरवी कर रहे एडवोकेट अनस तनवीर ने अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी को चिट्‌ठी लिखकर दुबे के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मंजूरी मांगी है। पढ़ें पूरी खबर... 3. MP में डॉक्टर ने बुजुर्ग मरीज को पीटा, FIR; पेशेंट ने देर से आने का कारण पूछा था मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक डॉक्टर ने 77 साल के मरीज से मारपीट की। मरीज को घसीटते हुए जिला अस्पताल के बाहर पुलिस चौकी तक ले गया। दरअसल, बुजुर्ग मरीज ने डॉक्टर के देर से अस्पताल आने का कारण पूछा था, जिस पर डॉक्टर भड़क गया। घटना 17 अप्रैल की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। आरोपी डॉक्टर राजेश मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। उसके खिलाफ FIR भी हुई है। पर्चा फाड़ा, थप्पड़ मारकर लात-घूंसों से पीटा: पीड़ित ने बताया कि वह गुरुवार सुबह 10 बजे अस्पताल के OPD रूम नंबर 11 के सामने टोकन लेकर लाइन में खड़े थे। ड्यूटी डॉक्टर राजेश अग्रवाल काफी देरी से आए। उन्होंने कारण पूछा तो डॉक्टर ने पहले उनका पर्चा फाड़ा और फिर थप्पड़ मारा। डॉक्टर ने बुजुर्ग को लात-घूंसों से पीटा। पढ़ें पूरी खबर... 4. फडणवीस बोले- उद्धव-राज ठाकरे साथ आए तो खुशी होगी; भाजपा नेता ने कहा- राज को शिवसेना से निकलवाने के पीछे उद्धव की पत्नी महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर राज और उद्धव साथ आते हैं तो हमें खुशी होगी, मतभेद मिटाना अच्छी बात है। वहीं BJP नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नीतीश राणे ने शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव से सवाल किया कि क्या गठबंधन के लिए उन्होंने पत्नी रश्मि ठाकरे से परमिशन ली है। नितेश ने दावा किया कि राज को शिवसेना से उद्धव की पत्नी ने निकलवाया था। मामले की शुरुआत कहां से हुई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने शनिवार कहा था कि वे महाराष्ट्र और मराठी लोगों के हित के लिए उद्धव ठाकरे के साथ आ सकते हैं। उद्धव ने भी कहा कि मेरी तरफ से कभी कोई झगड़ा नहीं था। राज ने शिवसेना में उद्धव को उत्तराधिकारी घोषित करने के बाद 27 नवंबर 2005 को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 2006 में अपनी पार्टी 'महाराष्ट्र नव निर्माण सेना' बनाई थी। पढ़ें पूरी खबर... 5. अमेरिका में हजारों लोगों ने राष्ट्रपति आवास घेरा, ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ 50 राज्यों में प्रदर्शन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस का घेराव भी किया। ये प्रोटेस्ट सभी 50 राज्यों में हुए। लोग ट्रम्प की टैरिफ वॉर की नीतियों, सरकारी नौकरियों में छंटनी का विरोध कर रहे हैं। ट्रम्प के खिलाफ अमेरिका में 5 अप्रैल को भी प्रदर्शन हुए थे। प्रदर्शन की वजह: इलॉन मस्क का डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी लगातार सरकारी विभागों में छंटनी कर रहा है। दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रम्प की अप्रवासियों पर कार्रवाई और दूसरे देशों पर टैरिफ लगाने की सख्त पॉलिसी भी इन प्रदर्शनों की एक बड़ी वजह है। ट्रम्प के टैरिफ वॉर से अमेरिका में विदेशी चीजों के दाम बढ़े हैं। इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर... 6. पाकिस्तान में कुलभूषण ऊंची अदालत में अपील नहीं कर सकेंगे, सिर्फ कॉन्सुलर मदद मुहैया कराई पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को ऊपरी अदालत में अपील करने का अधिकार नहीं दिया गया है। यह जानकारी पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दी। जाधव को 2019 में सिर्फ कॉन्सुलर एक्सेस दिया गया था। कॉन्सुलर एक्सेस का प्रावधान होने पर आरोपी को हाई कमीशन के जरिए मदद मिलती है। जाधव फिलहाल जेल में बंद: पाकिस्तानी सेना ने 3 मार्च 2016 को बताया था कि उन्होंने कुलभूषण जाधव को बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था। भारत ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने जाधव को ईरान से अगवा किया। 10 अप्रैल 2017 को सैन्य अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने 2019 में सजा पर दोबारा विचार करने का आदेश दिया। फिलहाल जाधव पाकिस्तान की

Apr 21, 2025 - 09:04
 0  15
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही; MP में डॉक्टर की दादागिरी का वीडियो वायरल; पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को झटका
नमस्कार, कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर में बादल फटने और लैंडस्लाइड की रही। एक खबर BJP सांसद के बयान की रही, जिन्होंने पूर्व चुनाव आयुक्त को मुस्लिम आयुक्त बताया। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... ???? कल की बड़ी खबरें... 1. जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही; बाढ़ और भूस्खलन से 3 लोगों की मौत, 100 लोगों का रेस्क्यू जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने 100 लोगों को रेस्क्यू किया। जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। रामबन में लैंडस्लाइड की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया। कई गाड़ियां और घर तबाह हो गए। प्रशासन ने मौसम सामान्य होने तक हाईवे से दूर रहने की अपील की है। बादल फटना होता क्या है: छोटे से इलाके में बहुत कम समय में बहुत ज्यादा बारिश होने को बादल फटना कहते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक जब अचानक 20 से 30 वर्ग किलोमीटर के इलाके में एक घंटे या उससे कम समय में 100mm या उससे ज्यादा बारिश हो जाए तो इसे बादल फटना कहते हैं। पढ़ें पूरी खबर... 2. BJP सांसद बोले- कुरैशी चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे; कुरैशी ने वक्फ कानून पर सवाल उठाए थे भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी पर निशाना साधा। दुबे ने कहा आप चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे। झारखंड के संथाल परगना में आपके कार्यकाल में सबसे ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोटर बनाया गया। कुरैशी ने 17 अप्रैल को X पोस्ट किया था, जिसमें वक्फ कानून को मुस्लिम भूमि हड़पने की योजना बताया था। एक दिन पहले कहा था- सुप्रीम कोर्ट सीमाएं लांघ रहा: एक दिन पहले ही निशिकांत ने सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर टिप्पणी की थी। हालांकि BJP ने निशिकांत के बयान को उनकी निजी राय बताया था। वक्फ कानून के केस में पैरवी कर रहे एडवोकेट अनस तनवीर ने अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी को चिट्‌ठी लिखकर दुबे के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मंजूरी मांगी है। पढ़ें पूरी खबर... 3. MP में डॉक्टर ने बुजुर्ग मरीज को पीटा, FIR; पेशेंट ने देर से आने का कारण पूछा था मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक डॉक्टर ने 77 साल के मरीज से मारपीट की। मरीज को घसीटते हुए जिला अस्पताल के बाहर पुलिस चौकी तक ले गया। दरअसल, बुजुर्ग मरीज ने डॉक्टर के देर से अस्पताल आने का कारण पूछा था, जिस पर डॉक्टर भड़क गया। घटना 17 अप्रैल की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। आरोपी डॉक्टर राजेश मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। उसके खिलाफ FIR भी हुई है। पर्चा फाड़ा, थप्पड़ मारकर लात-घूंसों से पीटा: पीड़ित ने बताया कि वह गुरुवार सुबह 10 बजे अस्पताल के OPD रूम नंबर 11 के सामने टोकन लेकर लाइन में खड़े थे। ड्यूटी डॉक्टर राजेश अग्रवाल काफी देरी से आए। उन्होंने कारण पूछा तो डॉक्टर ने पहले उनका पर्चा फाड़ा और फिर थप्पड़ मारा। डॉक्टर ने बुजुर्ग को लात-घूंसों से पीटा। पढ़ें पूरी खबर... 4. फडणवीस बोले- उद्धव-राज ठाकरे साथ आए तो खुशी होगी; भाजपा नेता ने कहा- राज को शिवसेना से निकलवाने के पीछे उद्धव की पत्नी महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर राज और उद्धव साथ आते हैं तो हमें खुशी होगी, मतभेद मिटाना अच्छी बात है। वहीं BJP नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नीतीश राणे ने शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव से सवाल किया कि क्या गठबंधन के लिए उन्होंने पत्नी रश्मि ठाकरे से परमिशन ली है। नितेश ने दावा किया कि राज को शिवसेना से उद्धव की पत्नी ने निकलवाया था। मामले की शुरुआत कहां से हुई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने शनिवार कहा था कि वे महाराष्ट्र और मराठी लोगों के हित के लिए उद्धव ठाकरे के साथ आ सकते हैं। उद्धव ने भी कहा कि मेरी तरफ से कभी कोई झगड़ा नहीं था। राज ने शिवसेना में उद्धव को उत्तराधिकारी घोषित करने के बाद 27 नवंबर 2005 को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 2006 में अपनी पार्टी 'महाराष्ट्र नव निर्माण सेना' बनाई थी। पढ़ें पूरी खबर... 5. अमेरिका में हजारों लोगों ने राष्ट्रपति आवास घेरा, ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ 50 राज्यों में प्रदर्शन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस का घेराव भी किया। ये प्रोटेस्ट सभी 50 राज्यों में हुए। लोग ट्रम्प की टैरिफ वॉर की नीतियों, सरकारी नौकरियों में छंटनी का विरोध कर रहे हैं। ट्रम्प के खिलाफ अमेरिका में 5 अप्रैल को भी प्रदर्शन हुए थे। प्रदर्शन की वजह: इलॉन मस्क का डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी लगातार सरकारी विभागों में छंटनी कर रहा है। दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रम्प की अप्रवासियों पर कार्रवाई और दूसरे देशों पर टैरिफ लगाने की सख्त पॉलिसी भी इन प्रदर्शनों की एक बड़ी वजह है। ट्रम्प के टैरिफ वॉर से अमेरिका में विदेशी चीजों के दाम बढ़े हैं। इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर... 6. पाकिस्तान में कुलभूषण ऊंची अदालत में अपील नहीं कर सकेंगे, सिर्फ कॉन्सुलर मदद मुहैया कराई पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को ऊपरी अदालत में अपील करने का अधिकार नहीं दिया गया है। यह जानकारी पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दी। जाधव को 2019 में सिर्फ कॉन्सुलर एक्सेस दिया गया था। कॉन्सुलर एक्सेस का प्रावधान होने पर आरोपी को हाई कमीशन के जरिए मदद मिलती है। जाधव फिलहाल जेल में बंद: पाकिस्तानी सेना ने 3 मार्च 2016 को बताया था कि उन्होंने कुलभूषण जाधव को बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था। भारत ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने जाधव को ईरान से अगवा किया। 10 अप्रैल 2017 को सैन्य अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने 2019 में सजा पर दोबारा विचार करने का आदेश दिया। फिलहाल जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। पढ़ें पूरी खबर... 7. IPL 2025: बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया; मुंबई ने चेन्नई को 9 विकेट से हराया IPL 2025 में बीते दिन 2 मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को IPL के 37वें मैच में 7 विकेट से हराया। पंजाब ने 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। बेंगलुरु ने 3 विकेट के नुकसान पर ही 19वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने 15.4 ओवर में 1 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। PBKS vs RCB मैच के हाईलाइट्स: RCB से विराट कोहली ने 73 और देवदत्त पडिक्कल ने 61 रन बनाए। कोहली IPL में सबसे ज्यादा 67 बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले प्लेयर बने। उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा। क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। पंजाब से प्रभसिमरन सिंह ने 33 और शशांक सिंह ने 31 रन बनाए। अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला। पढ़ें पूरी खबर... MI vs CSK मैच के हाईलाइट्स: मुंबई से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों ने फिफ्टी लगाई। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। चेन्नई से शिवम दुबे ने 50 और रवींद्र जडेजा ने 53 रन बनाए। जडेजा ने 1 विकेट भी लिया। चेन्नई ने सीजन में छठा मैच गंवाया, टीम 2 ही मैच जीत सकी है। पढ़ें पूरी खबर... ???? आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… ????️ बयान जो चर्चा में है... ???? खबर हटके... गौरैया को बचाने के लिए सील दुकान खुलवाई केरल के कन्नूर में एक गौरैया को बचाने के लिए कलेक्टर को कोर्ट से परमिशन लेनी पड़ी। गौरैया 3 दिन तक दुकान के अंदर फंसी थी। वह छोटे छेद से दुकान में दाखिल हुई, लेकिन वहां लगे कांच के शोकेस में फंस गई। ये दुकान विवाद के कारण 6 महीने से सील बंद थी, इसलिए कलेक्टर को कोर्ट से परमिशन लेनी पड़ी। ???? फोटो जो खुद में खबर है ???? भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… ⏳आज के दिन का इतिहास ????️ मौसम का मिजाज मेष और वृष राशि वालों की तरक्की के लिए नए रास्ते खुल सकते हैं। मिथुन और सिंह राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से अच्छा दिन रहेगा। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| इन सभी विषये के आप ब्लॉग समाचार पढ़े भारत में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, 2025 में ब्लॉग कैसे शुरू करें, घर पर तेजी से वजन कैसे कम करें, फोन पर रिज्यूमे कैसे बनाएं, आसानी से सरकारी नौकरी कैसे पाएं, घर पर बिरयानी कैसे पकाएं, भारत में शेयर बाजार में निवेश कैसे करें, अंग्रेजी बोलने के कौशल को कैसे सुधारें, YouTube चैनल कैसे बनाएं, ध्यान कैसे ठीक से करें, स्क्रैच से कोडिंग कैसे सीखें, हर महीने पैसे कैसे बचाएं, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं, प्राकृतिक रूप से चमकती त्वचा कैसे पाएं, YouTube वीडियो कैसे डाउनलोड करें, पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, गुस्से को तुरंत कैसे नियंत्रित करें, तनाव और चिंता को कैसे कम करें, ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलें, फ्रीलांसिंग करियर कैसे शुरू करें, बिना जिम के फिट कैसे रहें, रील्स को वायरल कैसे करें, पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें, ऑनलाइन पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें, प्राकृतिक रूप से डार्क सर्कल कैसे हटाएं, भारत में छात्रवृत्ति कैसे प्राप्त करें, कम समय में अमीर कैसे बनें, घर पर डालगोना कॉफी कैसे बनाएं, डीयू में एडमिशन कैसे लें, आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें, इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं, घर पर मोबाइल फोन कैसे रिपेयर करें, भारत में जीएसटी के लिए पंजीकरण कैसे करें, वेबसाइट को मुफ्त कैसे बनाएं, एसएससी सीजीएल परीक्षा कैसे पास करें, वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, प्राकृतिक रूप से लंबाई कैसे बढ़ाएं, हिंदी में निबंध कैसे लिखें, मोबाइल नंबर के मालिक की जांच कैसे करें, पिंपल्स से जल्दी कैसे छुटकारा पाएं, घर पर योग कैसे करें, बॉलीवुड में अभिनेता कैसे बनें, ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें, हिंदी में चैटजीपीटी का उपयोग कैसे करें, यूपीआई से पैसे कैसे ट्रांसफर करें, इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करें, मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें, भारत में छोटा व्यवसाय कैसे शुरू करें,