मम्मी रील नहीं बनाने देगी, पापा कर देंगे शादी... सर, फेल मत करना, यूपी बोर्ड की कॉपी देख टीचर हैरान

Meerut UP Board Copy Evaluation: मेरठ में यूपी बोर्ड की कॉपी का मूल्यांकन का काम बहुत तेजी के साथ चल रहा है। मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस बार परीक्षार्थी अलग अलग मजबूरी बता कर परीक्षा कॉपी में पास करने की अपील कर रहे है। कोई फेल होने पर मां बाप द्वारा शादी करने की बात कह रहा है।

Mar 26, 2025 - 22:30
 0  10
मम्मी रील नहीं बनाने देगी, पापा कर देंगे शादी... सर, फेल मत करना, यूपी बोर्ड की कॉपी देख टीचर हैरान
रामबाबू मित्तल, मेरठ: उत्तर प्रदेश के में बोर्ड परीक्षाओं के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तेजी से जारी है। इस दौरान परीक्षकों को छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं में अजीबोगरीब अपीलें देखने को मिल रही हैं। कोई मम्मी-पापा से बचने के लिए पास होने की गुहार लगा रहा है तो कोई शादी न हो, इसके लिए नंबर बढ़ाने की अपील कर रहा है। युवा पीढ़ी पर सोशल मीडिया और रील बनाने का जुनून किस हद तक है, इसका अंदाजा इन उत्तर पुस्तिकाओं से लगाया जा सकता है। इस प्रकार के उत्तरों ने कॉपियों की जांच में लगे शिक्षकों को भी हैरान-परेशान कर दिया है।परीक्षकों ने बताया कि कुछ छात्राओं ने कॉपियों में लिखा कि गुरुजी, मुझे पास नहीं किया तो मम्मी-पापा मेरी शादी कर देंगे, जबकि मैं आगे पढ़ना चाहती हूं। इसके अलावा, कुछ छात्रों ने स्वास्थ्य समस्याओं और एक्सीडेंट का हवाला देकर पास होने की गुहार लगाई है। एक परीक्षार्थी ने अपनी कॉपी में लिखा कि सर, फेल मत करना, वरना मम्मी रील बनाना छुड़ा देंगी! इससे साफ जाहिर होता है कि छात्र की मां बाप उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए सोशल मीडिया से दूर रहने को कहते होंगे।

कॉपियों में मजबूरी की कहानियां

उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थी अपनी पारिवारिक परिस्थितियों का हवाला देकर भी नंबर मांग रहे हैं। कई छात्रों ने लिखा कि वे सही से परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाए, क्योंकि घर में कलह चल रही थी या किसी रिश्तेदार की मृत्यु हो गई थी। एक परीक्षक ने बताया कि एक छात्र ने लिखा कि सर, मेरी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाई। मुझे पास कर दीजिए नहीं तो मेरा जीवन बर्बाद हो जाएगा।कुछ साल पहले तक परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाओं में पैसे रखकर पास होने की उम्मीद करते थे। 100, 200, 500 रुपये तक की राशि कॉपियों में रख कर पास करने की अपील की जाती थी। अब मजबूरी जताकर नंबर मांगने वालों की संख्या बढ़ी है।

अप्रैल पहले सप्ताह तक मूल्यांकन

मेरठ जिले में परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक दो लाख 30 हजार 481 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। हाईस्कूल की मात्र 18,522 और इंटर की 66,202 उत्तर पुस्तिकाएं जांच के लिए बची हैं। सम्भावना है कि अप्रैल के पहले हफ्ते से पहले ही मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा परिणाम तैयार करने में जुट जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।