भारत में धमाल मचाने वाली ये कार SA में लॉन्च, देश में कब होगी वापसी?

भारत में रेनॉ डस्टर एक बहुत ही लोकप्रिय और विश्वसनीय SUV है. यह पहली बार 2012 में लॉन्च हुई थी और तब से लेकर अब तक इसकी काफ़ी मांग रही. डस्टर ने भारतीय SUV बाजार में अपनी एक मजबूत पहचान बनाई. हालांकि 2021 में इसे बंद कर दिया गया था.

Mar 22, 2025 - 05:29
 0  12
भारत में धमाल मचाने वाली ये कार SA में लॉन्च, देश में कब होगी वापसी?
भारत में धमाल मचाने वाली ये कार SA में लॉन्च, देश में कब होगी वापसी?

फ्रेंच ऑटोमेकर रेनॉ ने भले ही भारत में डस्टर को बंद कर दिया हो, लेकिन ब्रांड इसे वापस लाने की योजना पर विचार कर रहा है. पिछले कई महीनों से नई पीढ़ी की रेनॉ डस्टर सुर्खियों में बनी हुई है. अब तीसरी पीढ़ी की रेनॉ डस्टर एसयूवी को दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 489,999 रैंड (Rand) है, जो लगभग ₹23.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) भारतीय रुपये के बराबर है.

रेनॉ अगले साल किसी समय भारत में नई पीढ़ी की डस्टर ला सकती है. लॉन्च होने के बाद नई रेनॉ डस्टर रेनॉ इंडिया के भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. तीसरी पीढ़ी की रेनॉ डस्टर भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध मॉडल की तुलना में पूरी तरह से नए डिजाइन के साथ आई है. नई पीढ़ी की एसयूवी नए डिजाइन, पूरी तरह से नए डिजाइन वाले इंटीरियर के साथ एक शानदार लुक देती है. साथ ही दक्षिण अफ्रीकी बाजार में इसके तीन अलग-अलग पावरट्रेन विकल्प हैं.

माइल्ड-हाइब्रिड टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन

पावरट्रेन के मामले में तीसरी पीढ़ी की डस्टर में तीन अलग-अलग इंजन विकल्प हैं. इसमें 1.2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जबकि 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर भी है. दिलचस्प बात यह है कि 2021 तक भारत में बिकने वाली डस्टर में 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन उपलब्ध था. रेनॉ भारत में इन दोनों इंजन विकल्पों को मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जैसे ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश कर सकती है.

भारत में कैसा होगा डिजाइन

दक्षिण अफ्रीका-स्पेक रेनॉ डस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय बाजार में आने वाले SUV में क्या-क्या हो सकता है. एसयूवी का नया वैरिएंट पिछले मॉडल के समान ही सिल्हूट को बरकरार रखता है. हालांकि, इसमें पूरी तरह से नया फ्रंट प्रोफाइल, नए डिजाइन के अलॉय व्हील और फ्रंट और रियर में फुल एलईडी लाइट पैकेज के लिए नया डिजाइन मिलता है.

पूरी तरह अपडेट किया इंटीरियर

SUV के इंटीरियर को भी नया डिजाइन दिया गया है. इसमें कई रेनॉ स्टाइलिंग फीचर्स हैं. दक्षिण अफ्रीकी बाजार-स्पेक मॉडल में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को मिलाकर ड्यूल डिजिटल स्क्रीन हैं. साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, 360-डिग्री कैमरा, पावर-एडजेस्टेबल फ्रंट सीट, टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पावर विंडो, पावर मिरर आदि के साथ नए डिजाइन वाले एसी वेंट हैं. मजेदार बात यह है कि अब एसयूवी Level-2 ADAS भी है. जब भारतीय बाजार-स्पेक रेनॉल्ट डस्टर की बात आती है, तो उम्मीद है कि OEM सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं जोड़ेगी.

ये भी पढ़ें- पुराने स्टॉक की नई कारों पर बंपर सेल! बस 31 मार्च तक का ही मौका, बढ़ जाएगी कीमत

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,