भारत-PAK टेंशन के बीच SUNNY DEOL के बाद काजोल को झटका! एक डर और लेना पड़ा बड़ा फैसला

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव अब कुछ शांत होता दिख रहा है. 10 मई को दोनों देश के बीच सीजफायर का ऐलान किया गया. लेकिन इस तनाव का असर कुछ भारतीय फिल्मों पर देखने को मिल रहा है. सनी देओल के बाद काजोल को बड़ा झटका लगा है. आखिर वक्त पर क्या फैसला लेना पड़ा है?

May 14, 2025 - 07:10
 0
भारत-PAK टेंशन के बीच SUNNY DEOL के बाद काजोल को झटका! एक डर और लेना पड़ा बड़ा फैसला
भारत-PAK टेंशन के बीच SUNNY DEOL के बाद काजोल को झटका! एक डर और लेना पड़ा बड़ा फैसला

भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर का ऐलान किया गया. जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच चल रहा तनाव अब कुछ कम हो रहा है. पहले पहलगाम हमला, फिर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बदला और पाकिस्तान का अटैक… भारत-पाकिस्तान टेंशन के बाद SUNNY DEOL को बड़ा झटका लगा. इसकी वजह है उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट लाहौर ‘1947’, हालात को देखते हुए इसे रोकने की खबर है. इसी बीच काजोल की फिल्म पर भी बड़ा फैसला कर लिया गया है.

हाल ही में मिड डे पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि कई हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट्स को दोबारा रिव्यू किया जा रहा है. इसकी वजह है पाकिस्तान से जुड़ा कोई भी रेफरेंस. अगर ऐसा फिल्म में है, तो मेकर्स उसपर दोबारा काम कर रहे हैं.
जल्द काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन की पॉलिटिकल थ्रिलर Sarzameen आने वाली है. इसे लेकर बड़ा फैसला लिया गया है.

काजोल की फिल्म पर बड़ा एक्शन

नई रिपोर्ट के मुताबिक, काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘सरज़मीन’ के कुछ अहम सीन्स पर दोबारा से काम किया जा रहा है. प्रोडक्शन से जुड़े सोर्स ने बताया कि फिल्म में पाकिस्तान को लेकर कुछ भी रेफरेंस नहीं दिया गया है. लेकिन कुछ सीन्स कश्मीर में सेट है, जो मौजूदा माहौल में पॉलिटिकली सेंसेटिव हो सकते हैं. काजोल की फिल्म को 30 मई को रिलीज करने की प्लानिंग थी. लेकिन अब वो कुछ हिस्सों की दोबारा डबिंग कर रहे हैं.

सनी देओल की फिल्म के साथ क्या हुआ?

सनी देओल काफी वक्त पहले ही राजकुमार संतोषी की LAHORE 1947 का काम निपटा चुके हैं. लेकिन फिल्म में कुछ पैचवर्क बाकी रह गया है, जिस पर काम होना है. लेकिन बीते दिनों आई खबर से पता लगा कि इस फिल्म को मौजूदा हालात में लाना एक अच्छा फैसला नहीं होगा. दरअसल फिल्म की कहानी विभाजन के बाद की है. जहां लाहौर में बसने वाले एक मुस्लिम परिवार को दिखाया जाएगा. ऐसे में फिल्म को रिव्यू किया जा रहा है. मेकर्स विचार कर रहे हैं कि बिना कहानी में बदलाव किए लोगों के सामने कैसे पेश किया जाए.

YRF वालों ने क्या कह दिया?

दरअसल YRF स्पाई यूनिवर्स की पिछली दो फिल्में ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ थी. जिसमें कई किरदारों का कनेक्शन पाकिस्तान से दिखाया गया है. ऐसी खबर थी कि इस यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्मों को भी रिव्यू किया जा रहा है. लेकिन नई रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने इस दावे को खारिज किया है. उनके मुताबिक, ‘अल्फा’, ‘वॉर 2’ और ‘पठान 2’ का पाकिस्तान से कोई कनेक्शन नहीं है. दरअसल ‘वॉर 2’ और ‘अल्फा’ की शूटिंग पहले ही हो चुकी है. जिसमें कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।