बेन स्टोक्स की सरे आम हुई थू-थू, जडेजा के साथ हुई बहस, गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब- VIDEO

मैनचेस्टर टेस्ट मैच के आखिरी दिन जडेजा और सुंदर ने 203 रन की यादगार साझेदारी कर टीम इंडिया को हार से बचा दिया. मगर मैच के ड्रॉ पर खत्म होने से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की एक हरकत से बवाल खड़ा हो गया, जिसके लिए उनकी जमकर आलोचना हुई.

Jul 28, 2025 - 04:45
 0
बेन स्टोक्स की सरे आम हुई थू-थू, जडेजा के साथ हुई बहस, गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब- VIDEO
बेन स्टोक्स की सरे आम हुई थू-थू, जडेजा के साथ हुई बहस, गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब- VIDEO

इंग्लैंड के क्रिकेट, मौजूदा और पूर्व, वहां की क्रिकेट मीडिया और फैंस अक्सर खेल भावना की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. खास तौर पर जब भी विरोधी टीम क्रिकेट के कानूनों का पालन करते हुए खेलती है और इंग्लैंड का नुकसान हो रहा होता है तो अक्सर ‘खेल भावना’ या ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ की बहस शुरू कर दी जाती है. मगर टीम इंडिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में खुद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सरे आम खेल भावना को ठोकर मारकर अपनी ही छीछालेदार करवा दी.

ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच एक रोमांचक ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस मुकाबले में चौथे दिन के पहले सेशन तक इंग्लैंड जीत की स्थिति में नजर आ रही थी. उसने टीम इंडिया पर 311 रन की बढ़त ले ली थी और साथ ही 0 के स्कोर पर ही 2 विकेट भी झटक लिए थे. मगर पहले कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल की 188 रन की साझेदारी ने उसे बैकफुट पर धकेला.

स्टोक्स ने की ऐसी हरकत, हुई थू-थू

मगर असली ड्रामा आखिरी दिन हुआ जब इंग्लैंड को जीत की महक मिली लेकिन रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया. दोनों ने आखिरी दो सेशन में बल्लेबाजी की और 203 रन की नाबाद साझेदारी कर मैच को ड्रॉ पर खत्म कर दिया. मगर इस दौरान बेन स्टोक्स और इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों की हरकत ने हर किसी को चौंका दिया. मैच खत्म होने में जब 15-16 ओवर का खेल बाकी था, तब अचानक स्टोक्स ने जडेजा और सुंदर से हाथ मिलाकर ड्रॉ के लिए राजी होने का प्रस्ताव रखा.

मगर जडेजा और सुंदर ने उनका ये प्रस्ताव ठुकरा दिया और यहीं से स्टोक्स की थू-थू शुरू हो गई. असल में जिस वक्त स्टोक्स ने ड्रॉ की बात की, तब दोनों भारतीय बल्लेबाज शतक के करीब थे. जडेजा 89 और सुंदर 80 रन पर थे. इसी दौरान स्टोक्स की जडेजा से बहस हुई और स्टोक्स सवाल करने लगे कि क्या वो ब्रूक और डकेट जैसे पार्ट टाइम बॉलर्स के खिलाफ शतक मारना चाहते हैं? इस पर जडेजा ने भी जवाब दिया कि वो बाहर क्यों जाएं? जडेजा ने इरादे जाहिर कर दिए थे कि वो अपने शतक पूरे करेंगे और दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा किया. जडेजा ने जहां अपना पांचवां शतक जड़ा, वहीं सुंदर ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया. सुंदर के शतक के साथ ही मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया.

स्टोक्स ने बनाया बहाना, गंभीर ने दिया जवाब

मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि टीम चाहती थी कि दोनों खिलाड़ी शतक पूरा करें. उन्होंने ड्रॉ के लिए राजी न होने के सवाल पर कहा, “ये उनका (जडेजा-सुंदर का) फैसला था लेकिन दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और 90 रन तक पहुंचे थे. इसलिए वो शतक के हकदार थे.”

वहीं इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स से जब उनकी हरकत पर सवाल हुआ तो उन्होंने गेंदबाजों की फिटनेस का बहाना बनाया. इंग्लिश कप्तान ने कहा, “उस वक्त एक ही नतीजा (ड्रॉ) साफ था और मैं अपने तेज गेंदबाजों को खतरे में नहीं डालना चाहता था. उनका शरीर काफी थक रहा था तो इसलिए मैं अपने प्रमुख गेंदबाजों को मुश्किल में नहीं डालना चाहता था.”

मगर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को स्टोक्स का ये रवैया पसंद नहीं आया और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में करारा जवाब दिया. गंभीर ने कहा, “अगर इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 90 रन पर खेल रहा होता तो क्या वो लोग ड्रॉ के लिए राजी हो जाते. क्या ये (जडेजा और सुंदर) शतक के हकदार नहीं थे?”

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार