बांग्लादेश में आतंकी हमले का खतरा, आर्मी चीफ जनरल जमान ने किया आगाह, कमांडरों की बैठक में कट्टरपंथियों के खिलाफ ऐक्शन का हुक्म

ढाका में वरिष्ठ सेना कमांडरों से बात करते हुए जनरल वकार ने संकेत दिया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली है कि देश में सप्ताह आतंकी हमला हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कट्टरपंथियों के खिलाफ ऐक्शन लेने का हुक्म दिया है। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार जाने के बाद कट्टरपंथी लगातार सक्रिय हैं।

Mar 25, 2025 - 05:25
 0  14
बांग्लादेश में आतंकी हमले का खतरा, आर्मी चीफ जनरल जमान ने किया आगाह, कमांडरों की बैठक में कट्टरपंथियों के खिलाफ ऐक्शन का हुक्म
ढाका: बांग्लादेश आतंकियों के निशाने पर है। देश के आर्मी चीफ जनरल वकार उज-जमान ने आगाह किया है कि देश में अगले महीने आतंकवादी हमले हो सकते हैं। उन्होंने संभावित हमलों को देखते हुए सतर्कता बढ़ाने का आह्वान किया है। ढाका में वरिष्ठ सेना कमांडरों से बात करते हुए जनरल वकार ने संकेत दिया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली है कि अगले सप्ताह आतंकी हमला हो सकता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अमेरिकी सीनेटरों के साथ बैठक के दौरान बांग्लादेश में बढ़ते चरमपंथ पर चिंता व्यक्त की गई थी।

बांग्लादेश में हिंसक घटनाओं पर चर्चा

बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों के अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और बढ़ते हमलों के बीच की यह टिप्पणी अहम है। आर्मी चीफ ने बांग्लादेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का भी जिक्र किया। उन्होंने जोर देकर कहा, 'हालांकि अपराध दर पिछले वर्षों के समान ही है, लेकिन खुलेआम हिंसा लोगों में भय पैदा कर रही है। हमें इन अपराधों को संबोधित करने और रोकने की आवश्यकता है। कार्रवाई करते समय हमें निर्णायक रूप से ऐसा करना चाहिए।'

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा

बांग्लादेश में पिछले साल अगस्त में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से देश में कट्टरपंथियों ने हिंदू और देश के दूसरे अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया है। रिपोर्ट के अनुसार, अल्पसंख्यकों के खिलाफ लक्षित हिंसा की सैकड़ों घटनाएं हो चुकी हैं। भारत ने हिंदुओं को निशाना बनाए जाने को लेकर बार-बार अपनी चिंता बांग्लादेश की यूनुस सरकार के समक्ष जाहिर की है। मुख्य सलाहकार बनने के बाद यूनुस ने हिंसा को रोकने की बात कही थी, लेकिन 8 महीने बाद भी ये घटनाएं जारी हैं।

भारत से पहुंची चावल की खेप

इस बीच भारत से 11500 उबले चावल की खेप पैकेज-2 के तहत चटगांव बंदरगाह पर पहुंची है। बांग्लादेश सरकार ने 9 पैकजों के तहत 450,000 टन उबले चावल आयात करने के लिए भारत के साथ अनुबंध किया है। इस पूरी डील में कम से कम 285,759 टन उबले चावल पहले ही देश में पहुंच चुके हैं और बाकी को पहुंचाया जाना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,