फेक न्यूज एक्सपोज:फूट-फूटकर रोए रणवीर इलाहाबादिया ; चार साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

सोशल मीडिया पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणवीर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान वे कहते हैं- ‘मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्योंकि सब काम बंद हो गया। मैं बुरा और गिल्टी फील कर रहा हूं। पूरी टीम को इससे एक्सपोज कर दिया और मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया’। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि रणवीर का यह वीडियो रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता और यौन संबंधों पर की गई उनकी विवादित टिप्पणी के बाद का है। हालांकि, PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन दावों में सच्चाई नहीं है। एक्स यूजर चंदन शर्मा ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- रणवीर अलाहाबादिया रो रहा है। बोल रहा है कि बर्बाद हो गया,मेरी टीम भी बर्बाद हो गई। अरे... तूने ऐसा काम ही क्यों किया? मां बाप को तो छोड़ देता। डायन भी सात घर छोड़ देती है। इंतजार कर... अभी बहुत कुछ बाकी है। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: रिटायर्ड IAS सूर्य प्रताप सिंह ने भी रणवीर इलाहाबादिया का वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- विदेशी चैनलों की नक़ल कर समाज में अश्लीलता फैलाने वाला अब रो रहा है। फिल्मों, सीरियल्स, वेब सीरीज, सोशल मीडिया पर आजकल अश्लीलता/डबल मीनिंग का बोलबाला है, इस पर लगाम लगनी चाहिए। भारतीय संस्कृति को विकृत करने वाले इन दुष्टों को सजा मिलनी चाहिए, कोई रहम नहीं। इसे कोई अपनी गंदी बातों पर अफसोस नहीं है, केवल इसलिए परेशान है कि “मेरी वजह से काम बंद हो गया”…सुनिए इस दुष्ट को। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: वहीं, यति शर्मा नामक एक्स यूजर ने लिखा - ये तो रोने लगा। मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्योंकि मेरी वजह से सब काम बंद हो गया लेकिन अभी भी गाली बक के ही बोल रहा है। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल वीडियो का सच ? वायरल दावे की पड़ताल के दौरान रणवीर इलाहाबादिया के सोशल मीडिया अकाउंट को स्कैन किया गया। इस दौरान इंस्टाग्राम पर रणवीर का एक वीडियो मिला, जिसमें उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी। इंस्टाग्राम पर 10 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो में इलाहाबादिया ने कहा, ‘कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। बस माफी मांगने आया हूं। आपमें से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं। जाहिर है, मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता। जो कुछ भी हुआ मैं उसके पीछे कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देने जा रहा हूं। मैं यहां केवल माफी मांगने आया हूं। व्यक्तिगत रूप से, मेरी निर्णय क्षमता में चूक हुई। यह मेरी ओर से ठीक नहीं था’। हालांकि, इलाहाबादिया का यह वीडियो वायरल हो रहे वीडियो से बिल्कुल अलग है। देखें वीडियो: PTI की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो असल में साल 2021 का था। इस वीडियो में रणवीर को कहते सुना जा सकता है कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके चलते उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा। वीडियो में वह आगे कहते हैं कि उन्हें इसलिए बुरा लग रहा है, क्योंकि उनकी वजह से सारे काम रुक गए हैं। वीडियो में उन्होंने बताया कि उस समय उनके पास बहुत सारे प्रोजेक्ट थे, जो दो हफ्तों के लिए रुक गए। देखें वीडियो: यह आर्टिकल मूल रूप से PTI द्वारा प्रकाशित किया गया था {मूल आर्टिकल का लिंक}। शक्ति कलेक्टिव के तहत दैनिक भास्कर द्वारा इसे पुनः प्रकाशित किया गया है।

Feb 15, 2025 - 16:57
 0
फेक न्यूज एक्सपोज:फूट-फूटकर रोए रणवीर इलाहाबादिया ; चार साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणवीर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान वे कहते हैं- ‘मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्योंकि सब काम बंद हो गया। मैं बुरा और गिल्टी फील कर रहा हूं। पूरी टीम को इससे एक्सपोज कर दिया और मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया’। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि रणवीर का यह वीडियो रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता और यौन संबंधों पर की गई उनकी विवादित टिप्पणी के बाद का है। हालांकि, PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन दावों में सच्चाई नहीं है। एक्स यूजर चंदन शर्मा ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- रणवीर अलाहाबादिया रो रहा है। बोल रहा है कि बर्बाद हो गया,मेरी टीम भी बर्बाद हो गई। अरे... तूने ऐसा काम ही क्यों किया? मां बाप को तो छोड़ देता। डायन भी सात घर छोड़ देती है। इंतजार कर... अभी बहुत कुछ बाकी है। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: रिटायर्ड IAS सूर्य प्रताप सिंह ने भी रणवीर इलाहाबादिया का वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- विदेशी चैनलों की नक़ल कर समाज में अश्लीलता फैलाने वाला अब रो रहा है। फिल्मों, सीरियल्स, वेब सीरीज, सोशल मीडिया पर आजकल अश्लीलता/डबल मीनिंग का बोलबाला है, इस पर लगाम लगनी चाहिए। भारतीय संस्कृति को विकृत करने वाले इन दुष्टों को सजा मिलनी चाहिए, कोई रहम नहीं। इसे कोई अपनी गंदी बातों पर अफसोस नहीं है, केवल इसलिए परेशान है कि “मेरी वजह से काम बंद हो गया”…सुनिए इस दुष्ट को। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: वहीं, यति शर्मा नामक एक्स यूजर ने लिखा - ये तो रोने लगा। मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्योंकि मेरी वजह से सब काम बंद हो गया लेकिन अभी भी गाली बक के ही बोल रहा है। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल वीडियो का सच ? वायरल दावे की पड़ताल के दौरान रणवीर इलाहाबादिया के सोशल मीडिया अकाउंट को स्कैन किया गया। इस दौरान इंस्टाग्राम पर रणवीर का एक वीडियो मिला, जिसमें उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी। इंस्टाग्राम पर 10 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो में इलाहाबादिया ने कहा, ‘कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। बस माफी मांगने आया हूं। आपमें से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं। जाहिर है, मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता। जो कुछ भी हुआ मैं उसके पीछे कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देने जा रहा हूं। मैं यहां केवल माफी मांगने आया हूं। व्यक्तिगत रूप से, मेरी निर्णय क्षमता में चूक हुई। यह मेरी ओर से ठीक नहीं था’। हालांकि, इलाहाबादिया का यह वीडियो वायरल हो रहे वीडियो से बिल्कुल अलग है। देखें वीडियो: PTI की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो असल में साल 2021 का था। इस वीडियो में रणवीर को कहते सुना जा सकता है कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके चलते उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा। वीडियो में वह आगे कहते हैं कि उन्हें इसलिए बुरा लग रहा है, क्योंकि उनकी वजह से सारे काम रुक गए हैं। वीडियो में उन्होंने बताया कि उस समय उनके पास बहुत सारे प्रोजेक्ट थे, जो दो हफ्तों के लिए रुक गए। देखें वीडियो: यह आर्टिकल मूल रूप से PTI द्वारा प्रकाशित किया गया था {मूल आर्टिकल का लिंक}। शक्ति कलेक्टिव के तहत दैनिक भास्कर द्वारा इसे पुनः प्रकाशित किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|