पार्वती पतये हर हर महादेव…सावन के पहले सोमवार को इन कोट्स से करें विश, लगाएं स्टेटस

Sawan First Monday Wishes: शिव की भक्ति जीवन में लाती है शक्ति...सावन का पावन सोमवार लाए जिंदगी में खुशियां अपार, इसी तरह के खूबसूरत भोलेनाथ की भक्ति से भरपूर कोट्स के जरिए अपनों को दीजिए सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं.

Jul 14, 2025 - 05:50
 0  11
पार्वती पतये हर हर महादेव…सावन के पहले सोमवार को इन कोट्स से करें विश, लगाएं स्टेटस
पार्वती पतये हर हर महादेव…सावन के पहले सोमवार को इन कोट्स से करें विश, लगाएं स्टेटस

सावन का महीना हिन्दू धर्म में बेहद पावन और खास होता है. इस महीने भगवान शिव के भक्त तो बस उनकी धुन में ही रमे होते हैं. वैसे तो पूरा सावन ही शिव जी की आराधना के लिए महत्व रखता है, लेकिन इस दौरान पड़ने वाले सोमवार बेहद खास माने जाते हैं. लोग व्रत करते हैं और मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं तो वहीं कावड़ियां दूर-दूर से गंगाजल लाकर शिवजी को अर्पित करते हैं. पहले सोमवार को तो भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है. शिवभक्त बड़ी श्रद्धा और भक्ति से उपवास रखने के साथ ही, बस इस दिन जलाभिषेक कर लेना चाहते हैं. अब ये दिन जब इतना खास है तो इसे सेलिब्रेट भी करना तो बनता ही है. आप कुछ कोट्स के जरिए सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं दे सकते हैं और स्टोरी, स्टेटस के लिए भी यूज कर सकते हैं.

सावन के पावन सोमवार को न सिर्फ आस्था का दिन माना जाता है, बल्कि ये दिन शुद्धि और संयम का भी होता है. इस पावन अवसर पर अपने प्रियजनों, दोस्तों को आप भोलेनाथ की भक्ति से भरपूर इन कोट्स को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं और इस आध्यात्मिक दिन को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं. चलिए देख लेते हैं कुछ कोट्स.

  1. भोलेनाथ का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे, सावन के पहले सोमवार की तरह जीवन में हर दिन खास बनता रहे।
  2. सावन का पहला सोमवार लाए आपकी जिंदगी में खुशियों की बहार बोलो हर हर महादेव, हैप्पी सावन
  3. शिव की भक्ति से मन को मिले शांति, तन को मिले रोगों से मुक्ति, सावन का ये सोमवार हर ले दुःख सारे, भोलेनाथ की बरसती रहे कृपा. हर, हर, महादेव
  4. सावन के पहले सोमवार यही है प्रार्थना जीवन में मिले भोलेनाथ की कृपा, उनकी भक्ति जीवन में आए सफलता.
  5. भोलेनाथ का नाम हर दिल में बसा रहे, ओम नमः शिवाय का जाप करते रहें. सावन का सोमवार मंगलमय बना रहे.
  6. शिव के चरणों में हर मन रमा रे, उनकी कृपा से हर घर उजियारा बना रहे. इसी के साथ सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं.
  7. शिव शंकर की छाया आपके और पूरे परिवार पर बनी रहे, सावन का ये पहला सोमवार लाए जीवन में तरक्की हर दिन आप आगे बढ़ते रहें.
  8. भोलेनाथ को जो सच्चे मन से बेलपत्र और जल करें अर्पित, उन पर हो अपार कृपा, सावन के पहले सोमवार यही है कामना.
  9. सावन का ये पहला सोमवार आपके जीवन में खुशियां लाए, हर मुराद हो आपकी पूरी, भोलेनाथ का साथ मिल जाए. पार्वती पतये हर हर महादेव.
  10. शिव शंकर की भक्ति में मन लीन हो जाएं, हम दिन इस सोमवार की तरह उत्सव मनाएं. भोलेनाथ बस आपकी कृपा मिल जाए.
  11. सावन का पहला सोमवार है आया, साथ में अपने है खुशियां लाया. बाबा भोलेनाथ सभी के दुख हर लें, अपने भक्तों का जीवन सुखों से भर दें. हर हर महादेव.
  12. सावन के सोमवार का व्रत आपके जीवन के शुभ फलों में वृद्धि करें. शिव जी की आपको कृपा मिले. हर, हर, हर महादेव.
  13. शिव को गंगा जल से स्नान कराएं, धतूरा चढ़ाएं और करें बिल्वपत्र अर्पित, बस भाव हो पावन तो हर दिन सावन का सोमवार हो जाए. पार्वती पतये हर हर महादेव
  14. शिवजी की कृपा से आपकी जिंदगी हर दिन बने खुशहाल, तरक्की चूमने कदम और परिवार रहे हर्ष से निहाल. सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार