‘पहले इलाज कराओ भाई…’ हाथ में IV ड्रिप लगाकर ‘सैयारा’ देखने पहुंचा फैन, Video वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन हाथ में IV ड्रिप लगाए थिएटर में बैठा नजर आ रहा है. वो अहान पांडे और अनीत पड्डा की हालिया रिलीज फिल्म 'सैयारा' देख रहा है.

‘पहले इलाज कराओ भाई…’ हाथ में IV ड्रिप लगाकर ‘सैयारा’ देखने पहुंचा फैन, Video वायरल
‘पहले इलाज कराओ भाई…’ हाथ में IV ड्रिप लगाकर ‘सैयारा’ देखने पहुंचा फैन, Video वायरल

हालिया रिलीज फिल्म ‘सैयारा’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपनी एक्टिंग से लोगों के ऊपर ऐसा जादू चलाया है कि लोग दोनों के दीवाने हो गए हैं. फिल्म की लोगों के बीच इस कदर दीवानगी है कि एक फैन हाथ में IV ड्रिप लगाकर फिल्म देखने पहुंच गया.

उस फैन का वीडियो भी सामने आया है. वो शख्स हाथ में IV ड्रिप लगाए हुए है और थिएटर में बैठा है. सामने स्क्रीन पर अहान-अनीत की फिल्म ‘सैयारा’ चल रही है. उसके कुछ और वीडियोज सामने आयए हैं. किसी में वो थिएटर से बाहर निकलता दिख रहा है तो किसी में ब्रिज पर ‘सैयारा’ के गाने पर रील बनाता दिख रहा है.

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Iamfaisal (@iamfaisal04) द्वारा साझा की गई पोस्ट

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

अब ये सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. हालांकि, लोगों ने कुछ ऐसा नोटिस कर लिया, जिसके बाद उसे ट्रोल भी किया जा रहा है. दरअसल, थिएटर वाले वीडियो में दिखता है कि उसने हाथ में ड्रिप तो लगा रखी है, लेकिन ग्लूकोज की बोतल नीचे जमीन पर रखी है. हालांकि, जब किसी को ग्लूकोज चढ़ाया जाता है तो बोतल हमेशा ऊपर की तरफ होता है, जिससे उसका फ्लो नीचे की तरफ हो और ग्लूकोज शरीर में जाए.

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Iamfaisal (@iamfaisal04) द्वारा साझा की गई पोस्ट

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Iamfaisal (@iamfaisal04) द्वारा साझा की गई पोस्ट

एक यूजर ने लिखा, “लेकिन ड्रिप नीचे रखा है. हाथ तक पहुंच कैसे रहा है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “पहले इलाज कराओ भाई.” एक और शख्स ने लिखा, “बोतल ऊपर पकड़ो भाई चल नहीं रहा ग्लूकोज.” एक ने ये भी लिखा, “डॉक्टर ने बोला है कि फिल्म देखने के बाद बिल्कुल ठीक हो जाओगे.”

Saiyaara Commentss

यूजर्स के रिएक्शन

‘सैयारा’ ने कितनी कमाई की

YRF के बैनर तले बनी ‘सैयारा’ को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. ये अहान की डेब्यू फिल्म है. पहली फिल्म के जरिए ही वो हर तरफ छा गए हैं. उनकी इस फिल्म ने दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 46 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.